[gtranslate]
sport

कनाडा की बियांका एंड्रेस्‍क्‍यू ने रचा इतिहास 

यूएस ओपन के फाइनल मुकाबले में युवा जोश की जीत हुई और अनुभव बाजी मारने से चूक गया।जी हां कनाडा की महज 19 साल की बियांका एंड्रेस्‍क्‍यू ने यूएस ओपन 2019  का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है।

बियांका का यह  पहला  ही यूएस ओपन टूर्नामेंट है अपने पहले यूएस ओपन टूर्नामेंट में ही उन्होंने इतिहास रच डाला है। वह ग्रैंडस्‍लैम जीतने वाली पहली कनाडाई हैं। उन्‍होंने 23 बार की ग्रैंडस्‍लैम विजेता अमेरिका की सेरेना विलियम्‍स को सीधे सेटों में 6-3, 7-5 से हराया. इस जीत के साथ ही बियांका ग्रैंडस्‍लैम जीतने वाली दूसरी सबसे कम उम्र की विजेता बन गई हैं। उनसे पहले 2006 में रूस की मारिया शारापोवा ने यह रिकॉर्ड बनाया था। बियांका ने काफी तेजी से सफलता की सीढ़ियां चढ़ी हैं. पिछले साल इन्‍हीं दिनों में वह रैंकिंग में टॉप 200 के बाहर थीं. लेकिन इन 12 महीनों में वह 15वीं रैंक पर पहुंच चुकी हैं।

अमेरिकी दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स 24वां ग्रैंड स्लैम का खिताब अपने नाम नहीं कर पाईं। यूएस ओपन टेनिस चैंपियनशिप के महिला सिंगल्स फाइनल के रोमांचक मुकाबले में कनाडा की बियांका एंड्रेस्क्यू ने इतिहास रचते हुए सेरेना विलियम्स को हरा दिया।

फाइनल मुकाबले में बियांका ने धमाकेदार खेल दिखाते हुए अमेरिकी दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को 6-3, 7-5 से हराकर यूएस ओपन टेनिस चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया। बियांका यूएस ओपन में सिंगल्स के फाइनल का खिताब जीतने वाली कनाडा की पहली महिला खिलाड़ी हैं वर्ल्ड नंबर 15 बियांका ने सेमीफाइनल में 12वें नंबर की स्विस खिलाड़ी बेलिंडा बेनकिक को 7-6, (7-3), 7-5 से मात दी थी।

वहीं सेरेना विलियम्स ने सेमीफाइनल में यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना को 6-3, 6-1 से हराकर यूएस ओपन टेनिस चैंपियनशिप के महिला सिंगल्स के फाइनल में रिकॉर्ड 10वीं बार जगह बनाई थी।

यह पिछले छह प्रमुख टूर्नामेंट में सेरेना का चौथा फाइनल था। वह पिछले दो वर्षों से विंबलडन में उपविजेता रही हैं, 2018 में एंजेलिक कर्बर और जुलाई में सिमोना हालेप से सेरेना को हार मिली थी।

पिछले साल बियांका यूएस ओपन के लिए क्‍वालिफाई भी नहीं कर पाई थीं. पिछले 2 साल से वह यूएस ओपन के क्‍वालिफाइंग में पहले राउंड में ही हार रही थी। 2019 की शुरुआत बियांका ने जबरदस्‍त तरीके से की और बीएनपी परिबास ओपन जीता , लेकिन फिर एक चोट की वजह से पूरे क्‍ले कोर्ट और ग्रास कोर्ट के सीजन से बाहर रही , लेकिन वापसी करते ही जीत की राह पर चल पड़ीं. इस साल टॉप 10 खिलाड़ियों के खिलाफ बियांका का रिकॉर्ड 8-0 काहै।

दिलचस्‍प बात है कि सेरेना विलियम्‍स ने जब पहली बार 1999 में यूएस ओपन जीता था उस समय बियांका पैदा भी नहीं हुई थी। सेरेना के नाम 6 यूएस ओपन खिताबहैं। वहीं बियांका ने पहली ही बार इस टूर्नामेंट में जगह बनाई थी और जीत दर्ज करने में कामयाब रहीं. उन्‍होंने मोनिका सेलेस की बराबरी की है, जिन्‍होंने अपने चौथे ही ग्रैंडस्‍लैम में  खिताब जीत लिया था।

बियांका के माता-पिता रोमानिया के रहने वाले हैं, लेकिन दोनों कनाडा शिफ्ट हो गए और यहां की नागरिकता ले ली. बियांका का जन्‍म कनाडा में ही हुआ। .

जीत के बाद दर्शकों से मांगी माफी

यूएस ओपन के फाइनल में दर्शक सेरेना का समर्थन कर रहे थे।  सेरेना ने जब भी कोई पॉइंट जीता तो जोरदार शोर हुआ। एक समय तो ऐसा भी आया जब तेज शोर और सेरेना के समर्थन में हो रही नारेबाजी के चलते बियांका ने अपने कानों पर हाथ रख लिए. मैच जीतने के बाद प्रेजेंटर से बातचीत में उन्‍होंने सेरेना की हार के लिए दर्शकों से माफी मांगी. बियांका ने कहा, ‘मैं काफी दुखी हूं. मुझे पता है कि आप लोग सेरेना को जिताना चाहते थे।

अमेरिकी दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को हराकर यूएस ओपन खिताब जीतने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बियांका एंड्रेस्क्यू को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने बधाई दी। जस्टिन ट्रूडो ने ट्वीट कर कहा कि बधाई हो आपने इतिहास रचा है और पूरे देश को बहुत गौरवान्वित किया है।

सेरेना ने जब अपना पहला यूएस ओपन खिताब जीता था तब कनाडा की पहली महिला खिलाड़ी और अब चैंपियन बन चुकीं बियांका का जन्म हुआ था। बियांका से 18 साल बड़ी सेरेना ने 1999 में अपना पहला यूएस ओपन खिताब जीता था। 23 ग्रैंड स्लैम चैंपियन सेरेना मां बनने के बाद एक बार फिर से चैंपियन बनने का प्रयास कर रही थीं, लेकिन 19 साल की बियांका के धारदार खेल से ऐसा नहीं हो पाया।

यूएस ओपन में सेरेना को मात देकर बियांका ने रिकार्ड कायम किया है। मारिया शारापोवा के बाद यूएस ओपन का खिताब हासिल करने वाली बियांका सबसे युवा खिलाड़ी बन गईं हैं। शारापोवा ने 2006 में अमेरिकी ओपन जीता था।

इससे पहले बियांका और सेरेना के बीच मुकाबला रोजर्स कप में हुआ था। जहां दोनों का खिताबी जंग में आमना-सामना हुआ था, यहां भी सेरेना विलियम्स को खिताबी मुकाबले में निराशा हाथ लगी थी। इस मुकाबले को जीतकर बियांका 50 साल बाद रोजर्स कप जीतने वाली कनाडा की पहली खिलाड़ी बनी थीं।

सेरेना को रोजर्स कप के फाइनल में बियांका के खिलाफ पहले सेट के दौरान ही रिटायर होना पड़ा था। उन्हें पीठ में दर्द की समस्या के चलते बीच मैच से हटने को मजबूर होना पड़ा था। जिस समय सेरेना मुकाबले से बाहर गई थीं उस समय बियांका 3-1 से आगे थीं।

WORLD COPYRIGHT: JUERGEN HASENKOPF For editorial use only. Contact Juergen Hasenkopf direct for any other use. All usage chargeable –
info@hasenkopf-photography.com
0049 163 5080648
Mandatory Credit: Photo by Juergen Hasenkopf/REX/Shutterstock (9826913dk)
Serena Williams during her second round match.
US Open Tennis Championships, Day 3, USTA National Tennis Center, Flushing Meadows, New York, USA – 29 Aug 2018

हार के बाद अब सेरेना पर संन्यास का दबाव

सेरेना मां बनने के बाद अभी तक एक भी खिताब नहीं जीत पाई हैं, जिसकी वजह से उन पर संन्यास लेने का भी दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है। इस हार के बाद यह दबाव और बढ़ सकता है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD