इंग्लैंड की जीत के साथ टी-20 वर्ल्डकप खत्म होने के बाद अब फीफा वर्ल्डकप का आगाज होने जा रहा है। 20 नवम्बर को इसकी ओपनिंग सेरेमनी है। जिसमें कई बड़े सेलिब्रिटी भाग लेंगे । इन सेलिब्रिटीज के आने से फुटबॉल खेल प्रेमियों का रोमांच दोगुना हो सकेगा। फीफा वर्ल्ड कप -2022 के समर में कुल 32 टीमें भाग ले रहीं हैं । इस वर्ल्ड कप का आगाज कतर में होगा। इसकी ओपनिंग सेरेमनी में कई सुपर स्टार हसीनाएं मुख्य आकर्षण का केंद्र होंगी । ये ओपनिंग सेरेमनी 20 नवंबर को अल खोर के अल बायत स्टेडियम में होगी। जिसमें वर्ल्ड की सुपरस्टार नोरा फ़तेहि , शकीरा, डुआ लिपा परफॉर्मेंस करने वाली हैं।
कौन है ये फेमस सुपरस्टार
नोरा फ़तेहि : नोरा फतेही अभिनेत्री , सिंगर , मॉडल , होने के साथ -साथ बेहतरीन डांसर भी है। उन्होंने अपनी बैली डांस से प्रशिद्धि प्राप्त की है। नोरा ने हिंदी , तेलुगु , मलयालम और तमिल भाषा की फिल्मों में काम किया है । उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत टाइगर्स ऑफ द सुंदरबन से की है। नोरा अपनी मूल भाषा के रूप में अंग्रेज़ी बोलती हैं, लेकिन ये हिंदी, फ़्रांसीसी और अरबी भाषा भी अच्छी तरह बोल सकती हैं। भारत में इन्हे काफी पसंद किया जाता है।
शकीरा : शकीरा नाम से फेमस इसाबेल मेबारक रिपोल एक सिंगर है। शकीरा भी फुटबॉल वर्ल्ड कप ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्मेंस देंगी। इससे पहले भी शकीरा साल 2010 फुटबॉल वर्ल्ड कप में भी आकर्षण का केंद्र रही थीं. इनका मशहूर सॉन्ग वाका-वाका आज भी लोगों को झूमने पर मजबूर करता है। ये एक बेहद सफल कोलंबियन पॉप कलाकार हैं, इन्हे उनके गाने ‘हिप्स डोंट लाइ’ के वीडियो में अपने शानदार डांस मूव्स के लिए जाना जाता है। शकीरा विश्व भर में 70 मिलियन से अधिक एल्बम बेच चुकी है।
बीटीएस : पहली बार इस शानदार टूर्नामेंट के आगाज में अपना जलवा दिखाएगा । बीटीएस जिसे बांगटान सोनयोनडान के नाम से भी जाना जाता है। यह एक सात लड़को का दक्षिण कोरियाई बॉय बैन्ड है। कोरियन बैंड के मेम्बर जंगकुक ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करेंगे। बीटीएस ने अपने आधिकारिक अकाउंट से इसकी जानकारी दी है। जिससे खेल प्रेमियों का उत्साह दुगुना हो गया है।
डुआ लिपा : डुआ लिपा भी फीफा वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करेंगी। डुआ लीपा एक अंग्रेजी सिंगर हैं। मेज़ो-सोप्रानो वोकल रेंज रखने वाली, वह अपने सिग्नेचर डिस्को-पॉप साउंड के लिए जानी जाती हैं। साथ ही ये लेखक, फिल्मों और किताबों की शौकीन हैं। अब वो पॉडकास्टर भी बन गई हैं।