भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने घरेलू टूर्नामेंटों को लेकर बड़ा एलान किया है। बीसीसीआई के इस निर्णय के बाद कहा जा रहा है कि अब घरेलू टूर्नामेंट जीतने वाली टीमें और अधिक मालामाल होंगी, जिससे उनकी स्थिति पहले से ज्यादा बेहतर हो सकेगी
भारतीय खेल जगत में इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में एक ओर जहां करोड़ों रुपए में खरीदे गए खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रीड की हड्डी माने जाने वाले घरेलू टूर्नामेंट की ईनामी राशि बढ़ाने की घोषणा की है। इस बढ़ोतरी से न सिर्फ विजेताओं के लिए इनामी राशि में इजाफा किया गया है, बल्कि इन टूर्नामेंट के उपविजेताओं के लिए भी धन राशि दो से तीन गुनी तक बढ़ा दी गई है। रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी समेत महिलाओं के घरेलू टूर्नामेंट की ईनामी राशि भी बढ़ाई गई है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया पर शेयर की है कि अब रणजी ट्रॉफी चैंपियन को दो करोड़ की जगह 5 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं महिलाओं की सीनियर वनडे ट्रॉफी चैंपियन टीम को अब करीब 833 फीसदी ज्यादा ईनामी राशि मिलेगी। महिला चैंपियन को पहले 6 लाख रुपए मिलते थे, लेकिन अब उन्हें 50 लाख रुपए मिलेंगे। दरअसल जय शाह ने ट्वीट में लिखा कि ‘मुझे बीसीसीआई के सभी घरेलू टूर्नामेंट्स की प्राइज मनी बढ़ाने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। हम घरेलू क्रिकेट में इन्वेस्ट करने के हमारे प्रयासों को लगातार जारी रखेंगे। घरेलू क्रिकेट ही असल में भारतीय क्रिकेट की रीढ़ है। रणजी चैंपियन को 2 से बढ़ाकर 5 करोड़ और सीनियर महिला चैंपियंस को 6 से बढ़ाकर 50 लाख रुपए मिलेंगे।’ महिलाओं के दोनों टूर्नामेंट का बढ़ा इनाम सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी विजेता को 6 की जगह 50 लाख और रनरअप को 3 से बढ़ाकर 25 लाख रुपए मिलेंगे। वहीं सीनियर महिला टी-20 ट्रॉफी चैंपियन को 5 से बढ़ाकर 40 लाख रुपए और रनरअप को 3 से बढ़कर 20 लाख रुपए मिलेंगे।
फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट की भी बढ़ी ईनामी राशि
बीसीसीआई ने रणजी ट्रॉफी समेत कुल 8 सीनियर घरेलू टूर्नामेंट की प्राइज मनी बढ़ाई। इनमें 6 पुरुष और 2 महिला टूर्नामेंट शामिल हैं। फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट में रणजी ट्रॉफी उप विजेता को एक करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ रुपए और सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को 50 लाख से बढ़ाकर एक करोड़ रुपए मिलेंगे।
ईरानी कप चैंपियन को मिलेंगे 50 लाख रुपए
ईरानी कप चैंपियन को 25 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रुपए मिलेंगे। इससे पहले रनरअप को कुछ नहीं मिलता था, लेकिन अब उन्हें भी 25 लाख रुपए मिलेंगे। ईरानी कप में रणजी ट्रॉफी विजेता और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच 5 दिवसीय मैच होता है।
दलीप ट्रॉफी चैंपियन को मिलेंगे एक करोड़
दलीप ट्रॉफी चैंपियन को 40 लाख से बढ़ाकर एक करोड़ मिलेंगे। रनर-अप को 20 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रुपए मिलेंगे। दलीप ट्रॉफी 6 जोन के बीच होने वाला फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट है। दोनों लिस्ट-ए टूर्नामेंट की बढ़ाई इनामी राशि
लिस्ट-ए घरेलू टूर्नामेंट में विजय हजारे चैंपियन को 30 लाख से बढ़कर एक करोड़ रुपए और रनरअप को 15 लाख से बढ़कर 50 लाख रुपए मिलेंगे। वहीं प्रोफेसर बी देवधर ट्रॉफी चैंपियन को अब 25 लाख से बढ़कर 40 लाख रुपए मिलेंगे। जबकि रनरअप को 15 से बढ़कर 20 लाख रुपए मिलेंगे। देवधर ट्रॉफी इंडिया-ए, इंडिया-बी और इंडिया-सी के बीच होने वाला लिस्ट-ए टूर्नामेंट है। कोरोना से पहले 2019-20 में हुई पिछली चैंपियनशिप को इंडिया बी ने जीता था। उन्होंने इंडिया-सी को फाइनल में हराया था।
टी-20 चैंपियन को मिलेंगे 80 लाख
बीस ओवर के घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतने वाली टीमों को अब 25 लाख से बढ़कर 80 लाख रुपए मिलेंगे। वहीं रनरअप को 10 की बजाय 40 लाख रुपए मिलेंगे। मुंबई ने हिमाचल प्रदेश को हराकर पिछली बार खिताब जीता था। गौरतलब है कि 20 ओवर के फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट आईपीएल चैंपियन को 20 करोड़ रुपए मिलते हैं।
28 जून से शुरू होंगे घरेलू टूर्नामेंट
भारतीय घरेलू क्रिकेट के 2023-24 सीजन की शुरुआत दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट के साथ होगी जो 28 जून से होगी। रणजी ट्रॉफी इस बार अगले साल 5 जनवरी से खेली जाएगी। दलीप ट्रॉफी छह जोनल टीमों के बीच खेली जाएगी। उसके बाद देवधर ट्रॉफी (लिस्ट ए) 24 जुलाई से 3 अगस्त, ईरानी कप एक से 5 अक्टूबर, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 16 अक्टूबर से 6 नवंबर और विजय हजारे ट्रॉफी 23 नवंबर से 15 दिसंबर तक खेली जाएगी।