[gtranslate]
sport

मैरीकॉम का एक और गोल्डन पंच 

देश की स्टार मुक्केबाजी एमसी मैरीकॉम ने एक और स्वर्णिम पंच मार डाला है । तीन बच्चों की मां 36 वर्षीय मैरीकॉम (51 किग्रा) इंडोनेशिया के लाबुआन बाजो में प्रेजिडेंट कप मुक्केबाजी चैंपियनशिप में अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए चैंपियन बनीं।

मैरीकॉम के साथ ही फाइनल में पहुंचीं तीन अन्य महिला मुक्केबाजों मोनिका (48 किग्रा), जमुना बोरो (54 किग्रा) और सिमरनजीत कौर (60 किग्रा) ने भी स्वर्ण पदक जीते।छह बार की विश्व चैंपियन मैरीकॉम ने फाइनल में एकतरफा मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की एप्रिल फ्रैंकस को 5-0 से पराजित किया। राज्यसभा की सदस्य मैरीकॉम का यह दो महीने में दूसरा स्वर्ण पदक है। उन्होंने मई में इंडिया ओपन में भी पीला तमगा जीता था। ओलंपिक क्वालिफिकेशन की अपनी उम्मीदों को गति देने के लिए उन्होंने मई में  हुई एशियन चैंपियनशिप में भाग नहीं लिया था। सिमरनजीत ने हसनह हुसुतन को 5-0 से, जमुना ने इटली की गुलिया को 5-0 से और मोनिका ने इंडोनेशिया की इंडाग को पराजित किया।
दो महीने पहले इंडिया ओपन में स्वर्ण पदक जीतने वाली मैरिकॉम ने इस प्रतियोगिता में अपनी तैयारियों को आजमाने के इरादे से भाग लिया था। इस दिग्गज मुक्केबाज ने मई में थाईलैंड में हुई एशियन चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं लिया था। दरअसल मैरीकॉम इसी साल रूस में 7 सितंबरसे 21 सितंबर तक होने  वाली महिला विश्व चैंपियनशिप  को लक्ष लेकर चल रही है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD