खुद को फिट रखने की कोशिश में लोग कई तरह की चुनौतियां कुबूल करते हैं, लेकिन इस शख्स ने कुछ ऐसा किया है जो पंजाब की उस युवा पीढ़ी को प्रेरित कर रहा है जो नशे की तरफ बढ़ रही है।
पंजाब के युवा जहां एक तरफ नशे के दलदल में फंसते जा रहे हैं, तो वहीं कुछ युवा ऐसे भी हैं जो खेलों में अपना करियर बना रहे हैं। ऐसे ही पंजाब के बटाला के एक गांव रहने वाले 18 वर्षीय कुंवर अमृतबीर सिंह। अमृतबीर सिंह अपने नाम इस वक्त दो नेशनल अवार्ड्स कर चुके हैं।
हाल ही में उन्हें यूथ आइकॉन अवार्ड से भी नवाजा गया है। खबर है कि अब उन्हें जल्द ही कर्मवीर पुरस्कार से भी सम्मानित किया जाएगा।
पुश अप्स में बनाया रिकॉर्ड
अमृतबीर का कहना है कि उन्होंने 1 मिनट में 118 नकुल पुश अप्स में रिकॉर्ड स्थापित किया है। ये रिकॉर्ड अमृतबीर से पहले के जे यूसफ़ के नाम पर दर्ज था।
इतना ही नहीं अमृतबीर पर दो शार्ट फ़िल्म भी बन चुकी हैं। साथ ही वह कई रियलिटी शो में हिस्सा ले चुके हैं। उनका सपना है कि वह यूथ आइकॉन बने और सबके लिए प्रेरणा स्रोत बनें।
अपना और पंजाब का नाम रोशन करने वाले अमृतबीर सिंह घर में ही ट्रेनिंग करते हैं। जिसके लिए उन्होंने घर पर ही एक बढ़िया देशी जुगाड़ का इंतेजाम कर रखा है। उन्होंने घर पर ही ट्रेनिंग और फिटनेस का सामान बना रखा है।