पूरे दुनिया में कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। इसको रोकने के लिए भारत सरकार ने भी 21 दिनों का लॉकडाउन किया था। उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई खिलाड़ियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा बात की थी। उसके बाद से ही खिलाड़ियों ने पूरी तरह सहयोग देने की बात कही थी। जिसके बाद खिलाड़ियों ने अपने अंदाज में अपने फैंस को बाहर न निकलने की हिदायत दी। उसके बाद खिलाड़ियों ने सामने आकर कुछ धनराशि पीएम केयर फण्ड में जमा कराई।
इसी कड़ी में रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर के कप्तान विराट कोहली भी इस महामारी की चपेट में आए लोगों की मदद के लिए पीएम केयर फंड में दान दे चुके है। अब उनकी पूरी टीम रॉयल चैलेंजर बंगलोर सामने आई है। इस टीम की मालिक यूनाइटेड स्पोर्ट्स डीआईएजीईओ के अंदर काम करती है। डीआईएजीईओ कोरोना वायरस के खतरे के बीच भारत में शानदार काम कर रही है।
डीआईएजीईओ कंपनी ने पिछले पांच दिनों में असम और गोवा की अपनी फैक्ट्री में सैनाटाइजर का निर्माण करके पहला दस्ता दान कर दिया है। डीआईएजीईओ ने सबसे पहला दस्ता भारतीय सेना के जालंधर स्थित अस्पताल में भिजवाया है। यहां से यह देश भर के सेना अस्पतालों और आईसोलेशन कैंप में भेजा जाएगा। डीआईएजीईओ ने अपने सोशल मीडिया पेज से कहा कि उन्होंने कम लोगों के साथ कम सामान में दिन रात मेहनत करके इसे संभव किया है।
इसके अलावा कंपनी पांच शहरों के स्वास्थ्य मंत्रालयों को 15 लाख मास्क भी दान कर चुकी है। कंपनी ने अपने कर्मचारियों के बीमा कराया है ताकि किसी को भी इस समय में पैसों के कारण मुश्किल का सामना न करना पड़े। आपको बता दें कि अभी आईपीएल पर रद्द होने की तलवार लटक रही है। क्योंकि पहले आईपीएल को 29 मार्च से शुरू होना था जिसके बाद कोरोना को देखते हुए 15 अप्रैल तक टाल दिया गया था।
उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 मार्च से 14 अप्रैल तक भारत को पूरी तरह लॉकडाउन करने की घोषणा कर दी थी। जिसके बाद बीसीसीआई की एक बैठक टीम मालिकों के साथ होनी थी। उसे भी स्थागित कर दिया गया। अब आईपीएल करना असंभव लग रहा है। बताया तो ये भी जा रहा है कि लॉकडाउन खत्म होते ही आईपीएल पर बीसीसीआई टीम मालिको के साथ बैठक कर सकती है, ये भी हो सकता है कहीं ये मीटिंग वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हो।