दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम का भारत दौरा 15 सितंबर से शुरू हो गया है। इस दौरे में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन-तीन मैचों की टी-20 और तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। 15 सितंबर को टी-20 सीरीज का पहला मैच खेला जाना है।
अब तक दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ टी-20 सीरीज में 14 बार आमने-सामने हुई हैं। जिसमें से भारत ने आठ और दक्षिण अफ्रीकी टीम ने पांच मुकाबले जीते हैं। एक मैच का नतीजा नहीं निकला है। टी-20 मैच में पहली बार इन दोनों टीमों की भिड़ंत 2006 में दक्षिण अफ्रीका के वांडरर्स स्टेडियम में हुई थी। भारत ने वह मैच छह विकेट से जीता था। आखिरी बार इन दोनों टीमों की तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला 2018 में हुई थी, जब भारत ने दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था और मैन इन ब्लू ने 2-1 से श्रृंखला जीती थी।

दक्षिण अफ्रीका के जेपी डुमिनी द्वारा बनाया गया तीन अर्धशतक इन दोनों टीमों के बीच मैचों में किसी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सबसे अधिक अर्धशतक है। आर अश्विन द्वारा लिए गए 10 विकेट इन दोनों टीमों के बीच खेले गए अब तक के टी-20 मुकाबले में किसी खिलाड़ी द्वारा लिए गए सबसे अधिक विकेट है। 2018 में भुवनेश्वर कुमार ने 5ध्24 का आंकड़ा दर्ज किया था। जो इन दोनों टीमों के बीच सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। दोनों टीमों के बीच टी-20 मैचों में पांच विकेट लेने वाले भुवनेश्वर इकलौते खिलाड़ी हैं।
सीरीज शुरु होने से पहले अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा ने जुबानी जंग शुरू कर दी है। रबाडा ने कहा कि उन्हें उपमहाद्वीप में खेलने के पिछले अनुभव का फायदा मिलेगा। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका ने भारत के पिछले दौरे पर टी-20 और वनडे सीरीज जीत ली थी लेकिन टेस्ट में हार गई थी।
भारतीय टीम में पिछले कुछ समय से कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल टीम इंडिया टी-20 मैचों में टीम इंडिया का अहम हिस्सा रहे हैं, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में दोनों को टीम में शामिल नहीं किया गया है। चीफ सलेक्टर एमएसके प्रसाद ने बताया है कि आखिर क्यों इन दोनों को इस सीरीज में खेलने का मौका नहीं दिया जा रहा है।
कुलदीप और युजवेंद्र को वेस्टइंडीज दौरे पर भी टी-20 सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला था। प्रसाद ने कहा कि ये दोनों अगले साल आस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टी-20 के लिए उनकी योजनाओं का हिस्सा बने रहेंगे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 15 सितंबर से धर्मशाला में शुरू हो रही तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए राहुल चाहर और वाशिंगटन सुंदर को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। ये दोनों स्पिनर पिछले महीने कैरेबियाई दौरे पर भी गए थे। प्रसाद ने कहा, ‘हम आईसीसी टी-20 वर्ल्ड को देखते हुए स्पिन बालिंग डिपार्टमेंट में विविधता लाने के लिए युवाओं को आजमा रहे हैं। पिछले दो साल में चहल और कुलदीप ने छोटे टी-20 में शानदार प्रदर्शन किया है। निश्चित तौर पर वे अब दौड़ में आगे हैं। बात सिर्फ इतनी सी है कि हम अब कुछ और विकल्पों को आजमा रहे हैं।’

टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान)। रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, क्रुणाल पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, खलील अहमद, दीपक चाहर, नवदीप सैनी।
टी-20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम-क्विंटन डिकाक (कप्तान), रेसे वेन डेर डुसेन (उप कप्तान), तेंबा बावुमा, जूनियर डाला, बीजार्न फार्चुइन, ब्यूरेन हेंड्रिक्स, रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, एनरिच नोर्ट्जे, एंडिले फेलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबादा, तबरेज शम्सी, जार्ज लिंडे।
टी-20 सीरीज
पहला टी-20 15 सितंबर धर्मशाला
दूसरा टी-20 18 सितंबर मोहाली
तीसरा टी-20 22 सितंबर बेंगलुरू
टेस्ट सीरीज
पहला टेस्ट 2 से 6 अक्टूबर विशाखापट्नम
दूसरा टेस्ट 10 से 14 अक्टूबर पुणे
तीसरा टेस्ट 19 से 23 अक्टूबर रांची