बांग्लादेश के पूर्व तेज गेंदबाज शहादत हुसैन पर अपने साथी के साथ मारपीट के कारण 5 साल के लिए बैन लगा दिया गया है। जिसमें दो साल की सजा निलंबित हैं।शहादत हुसैन ने एक मैच के दौरान अपने साथी खिलाड़ी के साथ इस हरकत को अंजाम दिया । इसके बाद अंपायरों ने उनके खिलाफ शिकायत की थी जिसमें कहा गया था कि राष्ट्रीय क्रिकेट लीग के मैच के दौरान रविवार को शहादत को अपनी टीम के साथी खिलाड़ी को थप्पड़ और लात मारते देखा गया था। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने राष्ट्रीय टीम के नियमों के चलते उन पर यह आरोप के मध्य चलते ये बैन ठोक दिया गया साथ ही ‘शारीरिक हमले’ का आरोप स्वीकार करने वाले शहादत पर तीन लाख टका (3540 डॉलर) का जुर्माना भी लगाया गया है। बोर्ड के अधिकारी के अनुसार ढाका और खुलना के बीच मैच के दौरान गेंद को कैसे चमकाया जाए। इस पर बहस के बाद 33 साल के शहादत ने युवा गेंदबाज अराफात सनी जूनियर पर हमला कर दिया था। इससे पहले भी साल 2015 में शहादत को दो महीने जेल में बिताने पड़े थे। जब उनकी पत्नी और उन पर 11 साल की लड़की को प्रताड़ित करने का आरोप लगा था। वो लड़की उनके घर में घरेलू सहायिका को तौर पर काम करती थी। हालांकि बाद में अदालत ने उन्हें बरी कर दिया था। वहीं शहादत साल 2018 में भी चर्चा में आ गए थे जब ढ़ाका में उनकी कार को टक्कर मारने की वजह से उन्होंने एक रिक्शा चालक को पीटा था। शहादत अपनी गलत हरकत की वजह से पहले भी परेशानी में फंस चुके हैं और इस बार वो पांच साल के लिए बैन कर दिए गए।
बीसीबी की तकनीकी समिति के प्रमुख मिन्हाजुल अबेदिन ने कहा, ‘अतीत के बर्ताव को ध्यान में रखते हुए हमने उन्हें पांच साल के लिए सजा देने का फैसला किया। इस प्रतिबंध के अंतिम दो साल निलंबित रहेंगे। ‘शहादत पर आजीवन प्रतिबंध भी लग सकता था। लेकिन ऐसा नहीं किया गया।