भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने एक बार फिर अपने प्रदर्शन से पूरी दुनिया को चैंका दिया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की नवीनतम वार्षिक रैंकिंग अपडेट में टीम इंडिया ने वनडे और टी-20 दोनों प्रारूपों में पहला स्थान हासिल कर एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की है। यह उपलब्धि इस बात का प्रमाण है कि भारतीय क्रिकेट अपनी स्वर्णिम अवस्था में है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि को लेकर पूरे देश में उत्सव का माहौल है। बीसीसीआई अध्यक्ष ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘यह भारतीय क्रिकेट के लिए एक गौरवशाली क्षण है। खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ ने जो समर्पण दिखाया है, वह काबिल-ए-तारीफ है।’
वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर भारत
वनडे प्रारूप में भारत ने 36 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 4,471 अंक अर्जित किए हैं। इस आधार पर टीम की औसत रेटिंग 124 रही, जो कि आईसीसी के अनुसार वर्तमान में विश्व की सर्वोच्च रेटिंग है। इस सूची में न्यूजीलैंड और आॅस्ट्रेलिया क्रमशः 109 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। यह रैंकिंग भारत की निरंतरता, संतुलित टीम संयोजन और हालिया टूर्नामेंटों में शानदार प्रदर्शन का नतीजा है।
टी-20 में भी भारत का दबदबा
टी-20 प्रारूप में भी भारत का प्रदर्शन बेहद प्रभावशाली रहा है। 57 मैचों में 15,425 अंक और 271 की रेटिंग के साथ टीम इंडिया शीर्ष पर है। ऑस्ट्रेलिया (262 रेटिंग अंक) और इंग्लैंड (257 रेटिंग अंक) इस सूची में क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।
टेस्ट रैंकिंग में सुधार की गुंजाइश
टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो भारत फिलहाल चौथे स्थान पर है। टीम ने 27 मैचों में 2,837 अंक प्राप्त किए हैं और उसकी औसत रेटिंग 105 है। टेस्ट रैंकिंग में फिलहाल ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर है, जिसकी रेटिंग 126 है। हालांकि भारतीय टीम हाल ही में घरेलू सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर चुकी है और आगामी विदेशी दौरों पर यह अपनी स्थिति को बेहतर करने की कोशिश करेगी।
खिलाड़ियों की प्रतिक्रिया
टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इस उपलब्धि पर कहा, ‘यह सिर्फ एक आंकड़ा नहीं है, बल्कि हर खिलाड़ी की मेहनत, हर नेट सेशन और हर मैच का परिणाम है। हम हर दिन बेहतर बनने की कोशिश कर रहे हैं और यह नम्बर 1 रैंकिंग उसी का परिणाम है।’
वहीं युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने कहा, ‘टीम का हिस्सा बनकर और इस सफलता में योगदान देकर बहुत गर्व महसूस हो रहा है। यह शुरुआत है, अभी और ऊंचाइयां हासिल करनी हैं।’
आगामी महीनों में भारत को चैम्पियंस ट्राॅफी, एशिया कप और वल्र्ड टेस्ट चैम्पियनशिप जैसे बड़े टूर्नामेंटों में भाग लेना है। नम्बर वन पर बने रहना आसान नहीं होगा, लेकिन मौजूदा फाॅर्म और टीम की गहराई को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि भारत अपने प्रदर्शन को बरकरार रखेगा।