[gtranslate]
sport

दीपक ने मारा मौके पर चौका

टी-20 फॉर्मेट में सुरेश रैना, रोहित शर्मा और केएल राहुल के बाद दीपक हुड्डा शतक जमाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। कहा जा रहा है कि हुड्डा ने मौके पर चौका मार टी-20 वर्ल्ड के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है

मौके पर चौका आपने कई जगहों पर यह कहावत सुनी होगी। इसका मतलब होता है कि किसी भी अवसर को दोनों हाथों से भुनाना। टीम इंडिया के नए स्टार दीपक हुड्डा ने यही किया है। दरअसल, दीपक हुड्डा ने इसी साल वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। इस दौरान आयरलैंड के साथ 2 टी-20 मैचों की सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक बनाया है। शानदार फॉर्म में चल रहे हुड्डा इस मैच में तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए थे। दीपक हुड्डा ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जमाने के बाद कहा कि वह आईपीएल जैसा प्रदर्शन देश के मैचों के लिए भी करना चाहते हैं। श्रीलंका के खिलाफ इस साल फरवरी में टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले हुड्डा अब सुरेश रैना, रोहित शर्मा और केएल राहुल के बाद शतक जमाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने दूसरे टी-20 में आयरलैंड को 4 रन से हराकर दो मैचों की सीरीज में मेजबान का 2-0 से क्लीन स्वीप किया है।


दीपक हुड्डा ने दो मैचों में 151 रन बनाए, जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के साथ-साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया। मैच के बाद हुड्डा ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मैं अच्छा आईपीएल खेलकर आया हूं और ऐसा ही प्रदर्शन करना चाहता हूं। मैं अपने इरादों को लेकर खुश हूं। मुझे आक्रामक अंदाज में खेलना पसंद है और इन दिनों में ऊपर बल्लेबाजी करने को मिल रही है तो ज्यादा समय मिल रहा है।’ दीपक के इस प्रदर्शन को देख क्रिकेट के विशेषज्ञों का मानना है कि इसी साल खेले जाने वाले टी- 20 वर्ल्ड कप के लिए दीपक ने अपनी दावेदारी पेश कर दी है।


बता दें कि आईपीएल में दीपक हुड्डा ने लखनऊ सुपरजायंट्स का प्रतिनिधित्व किया था और 15 मैचों में 136.67 के स्ट्राइक रेट से 451 रन बनाए थे। लखनऊ के लिए शानदार प्रदर्शन के बाद हुड्डा को भारतीय टीम में शामिल किया गया। वहीं भारतीय कप्तान ने हार्दिक पांड्या ने कहा कि आयरलैंड के दर्शक लाजवाब थे। उनके पसंदीदा खिलाड़ी दिनेश कार्तिक और संजू सैंमसन थे। दर्शकों को आनंद लेता हुए देखकर अच्छा लगा। दुनिया के इस हिस्से में क्रिकेट का अनुभव करना हमारे लिए अच्छा है। प्रशंसकों का आभारी हूं। नए खिलाड़ियों पर गर्व है। हुड्डा के लिए खुश हूं, जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की। बचपन में देश के लिए खेलना हर किसी का सपना होता है। ऐसे में टीम की अगवाई करना, पहली जीत मिलना और फिर पहली सीरीज में विजय हासिल करना बेहद खास है।


गौरतलब है कि आयरलैंड के खिलाफ दूसरे मुकाबले में दाएं हाथ के बल्लेबाज हुड्डा ने 18वें ओवर की पहली बॉल पर सिगल लेकर सेंचुरी पूरी की, उन्होंने 55 गेंदों में शतक पूरा किया। इसी के साथ वह सुरेश रैना, रोहित शर्मा और केएल राहुल के बाद टीम इंडिया के लिए सैकड़ा पूरा करने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 18वें ओवर में 56 बॉल पर शानदार 104 रनों की शतकीय पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 6 छक्के भी उड़ाए।


भारत के लिए टी-20 में सबसे बड़ी साझेदारी
दीपक हुड्डा ने संजू सैमसन के साथ मिलकर रिकॉर्ड पार्टनरशिप की। दोनों ने मिलकर 176 रन जोड़े, जो किसी भी विकेट के लिए भारत की ओर से टी-20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। दरअसल, तीसरे ओवर में ईशान किशन के जल्दी आउट होने के बाद इस जोड़ी ने मोर्चा संभाला। पहले दोनों ने खुद को सेट होने का वक्त दिया और फिर हर कमजोर बॉल को मैदान के बाहर भेजा। इससे पहले टी-20 क्रिकेट में रोहित-राहुल 165 रन, धवन-रोहित 160 रन, धवन-रोहित 158 रनों की साझेदारी की है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD