[gtranslate]
sport

चेन्नई पर बोझ बने धोनी?

धोनी की ख्याति दुनिया के बेस्ट फिनिशर के तौर पर रही है। वह निचले क्रम पर आकर ताबड़-तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए  मशहूर हैं। लेकिन उन्हें पिछले दिनों अपने बैटिंग क्रम और धीमी गति से रन बनाने के कारण खूब ट्रोल होना पड़ा। ऐसे में मीडिया और सोशल मीडिया में सवाल उठ रहे हैं कि क्या एमएस धोनी चेन्नई पर बोझ बन गए हैं?

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से खेलते हैं। धोनी की ख्याति दुनिया के बेस्ट फिनिशर के तौर पर रही है। वह निचले क्रम पर आकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए मशहूर हैं। खासकर लक्ष्य का पीछा करने के दौरान भी उनकी स्किल शानदार रही है। लेकिन उन्हें पिछले दिनों अपने बैटिंग क्रम और धीमी गति से रन बनाने के कारण खूब ट्रोल होना पड़ा। वो आरसीबी के खिलाफ मैच में नौवें क्रम पर बैटिंग करने आए थे, जिसे चेन्नई सुपर किंग्स की हार का मुख्य कारण बताया गया था। वहीं राजस्थान राॅयल्स के खिलाफ मैच में धोनी सातवें क्रम पर बैटिंग करने आए लेकिन टीम को 6 रनों की हार से नहीं बचा पाए। ऐसे में मीडिया और सोशल मीडिया में सवाल उठ रहे हैं कि क्या एमएस धोनी चेन्नई पर बोझ बन गए हैं?

चेन्नई के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग कहा है कि धोनी की फिटनेस अब पहले जैसी नहीं रही है। धोनी की बाॅडी और उनके घुटने पहले जैसे नहीं रहे हैं। वो काफी अच्छी तरह से मूव कर रहे हैं लेकिन अभी भी थोड़ी दिक्कत है। वो 10 ओवरों तक बैटिंग नहीं कर सकते हैं जिसमें काफी दौड़ लगानी पड़े। यह उनके निचले क्रम पर बैटिंग करने का एक मुख्य कारण है। धोनी खुद अपने बैटिंग क्रम पर फैसला लेते है। इसलिए धोनी परिस्थिति अनुसार आकलन करते हैं कि वो टीम के लिए क्या कर सकते हैं। धोनी की उम्र 43 वर्ष हो गई है और बैटिंग के समय बहुत कम गेंद खेलते हैं। ‘मैंने यह पिछले साल भी कहा था, हमारे लिए धोनी की अहमियत बहुत अधिक है। वो एक लीडर हैं और विकेटकीपिंग की दृष्टि से भी उनका रोल अहम है।’ फ्लेमिंग के इस बयान के बाद धोनी को सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है।

गौरतलब है कि आईपीएल 2025 के आठवें मैच में सीएसके की टीम को आरसीबी ने उसी के घर में बुरी तरह हरा दिया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम ने 7 विकेट खोकर 196 रन बनाए थे। जवाब में सीएसके की टीम सिर्फ 146 रन ही बना पाई। आरसीबी के लिए इस मैच में कई खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया। लेकिन सीएसके के लिए उसी की टीम के कुछ खिलाड़ी विलेन साबित हो गए।

सीएसके की हार में एक बड़ी जिम्मेदारी एमएस धोनी की भी रही। इस मैच में सीएसके के बल्लेबाजी बुरी तरह से जूझ रहे थे। जीत के लिए सीएसके को 13 से ज्यादा के रन रेट की जरूरत थी। लेकिन धोनी बल्लेबाजी करने तब आए जब मैच सीएसके की पकड़ से काफी दूर जा चुका था। हैरानी की बात यह थी कि धोनी ने खुद से पहले रविंद्र जडेजा और यहां तक कि रविचंद्रन अश्विन जैसे खिलाड़ियों को भी भेज दिया। धोनी 16 गेंद पर 30 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं राजस्थान राॅयल्स के खिलाफ मैच में भी धोनी सातवें क्रम पर बैटिंग करने आए, लेकिन टीम को 6 रनों की हार से नहीं बचा पाए। जबकि एक दौर था जब धोनी सीएसके के कप्तान हुआ करते थे तो टीम की जरूरत के हिसाब से बैटिंग आॅर्डर में कभी नम्बर 3 तो कभी नम्बर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए भी आते थे। लेकिन बढ़ती उम्र के साथ लीडरशिप और बैटिंग दोनों में उनका रोल बदल गया है। 2023 से लेकर अब तक धोनी के आंकड़ों पर गौर करें तो वह बैटिंग आॅर्डर में इतना नीचे आ रहे हैं, जिससे टीम को फायदा नहीं हो रहा है। खासतौर पर जब टीम लक्ष्य का पीछा कर रही हो।

आंकड़ों के अनुसार साल 2023 से लेकर अब तक खेले गए मैचों में सीएसके ने रन चेज करते हुए जितने भी मैच जीते हैं, उनमें धोनी की बल्लेबाजी का योगदान न के बराबर रहा है। इस अवधि में चेज के दौरान सीएसके द्वारा जीते गए तीन मैचों में धोनी का योगदान सिर्फ तीन रन है। इन मैचों में धोनी ने तीन पारियों में 9 गेंदों का सामना करते हुए तीन ही रन बनाए। आईपीएल 2025 का पहला मैच सीएसके और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया था। टीम ने यह मैच 5 गेंद शेष रहते चार विकेट से जीता। धोनी इस मैच में आठवें नम्र पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे और दो गेंद खेली। धोनी का स्कोर शून्य रहा।

2023 से लेकर अब तक सीएसके रन चेज करते हुए जितने भी मैच हारी है, उनमें धोनी ने छह पारियों में 84 गेंदों में 166 रन बनाए हैं। यह आंकड़ा बताता है कि धोनी की बैटिंग स्किल और स्ट्राइक रेट में कमी नहीं आई है, लेकिन उनकी निचले क्रम पर खेली गई पारियां सीएसके के लिए पर्याप्त साबित नहीं हुई हैं। उल्लेखनीय है कि आईपीएल के इतिहास में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने पांच बार खिताब अपने नाम किया है।

 

You may also like

MERA DDDD DDD DD