ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर रहे शेन वाॅर्न तीन साल पहले थाईलैंड में अपने होटल के रूम में मृत पाए गए थे। अचानक उनका यूं चले जाना किसी को हजम नहीं हो रहा था और कई सवाल उठ रहे थे। लेकिन अब ब्रिटिश मीडिया ‘डेली मेल’ के अनुसार घटनास्थल पर मौजूद मामले की जांच करने वाले ऑस्ट्रेलियाई पुलिस अधिकारी ने चौंकाने वाला खुलासा कर शेन की मौत के रहस्य से पर्दा उठा दिया है
दुनिया के सबसे बेहतरीन लेग स्पिनर रहे शेन वाॅर्न तीन साल पहले 4 मार्च को थाईलैंड में होटल के रूम में मृत पाए गए थे। तब कहा गया कि दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनकी मृत्यु हुई थी। उनके देहांत से पूरा क्रिकेट जगत कांप उठा था। 52 वर्ष की उम्र में उनका अचानक निधन होने की वजह से हर कोई दंग रह गया था क्योंकि उससे पहले वाॅर्न बिल्कुल ठीक थे और कई मैचों में कमेंट्री भी कर रहे थे। ऐसे में अचानक उनका यूं चला जाना किसी को हजम नहीं हो रहा था। वहीं अब 3 साल बाद उनकी मौत के रहस्य से पर्दा उठ गया है। अब यह बात सामने आई है कि शेन वाॅर्न सेक्स उत्तेजना पैदा करने वाली दवाइयों का सेवन करते थे।

ब्रिटिश मीडिया डेली मेल के अनुसार घटनास्थल पर मौजूद मामले की जांच करने वाले ऑस्ट्रेलियाई पुलिस अधिकारी ने चैंकाने वाला खुलासा किया है कि कुछ वरिष्ठ लोगों ने उनसे साइट से दवा हटाने को कहा था क्योंकि वे नहीं चाहते थे कि वाॅर्न जैसे बड़े नाम वाले खिलाड़ी की मौत की खबर इस तरह से सामने आए। खबरों के मुताबिक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘हमें सीनियर अधिकारियों ने कहा कि बोतल को वहां से हटा दो। ये आदेश ऊपर से आ रहे थे। मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया के वरिष्ठ अधिकारी भी इसमें शामिल थे क्योंकि वे नहीं चाहते थे कि उनके राष्ट्र के इतने बड़े शख्सियत का अंत इस तरह से हो। आधिकारिक रिपोर्ट में ये बताया गया कि उन्हें दिल का दौड़ा पड़ा था। लेकिन इसके कारण के बारे में कोई बड़ी जानकारी नहीं दी गई थी। कोई भी कामाग्रा की पुष्टि करने के लिए सामने नहीं आएगा क्योंकि यह एक संवेदनशील विषय बना हुआ है। इन सब के पीछे कई शक्तिशाली हाथ थे।’
पुलिस अधिकारी ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि शेन वाॅर्न के कमरे में एक बोतल थी लेकिन हमें नहीं पता कि ये कितनी मात्रा में ली गई थी। घटनास्थल पर उल्टी और खून के निशान भी मिले थे। लेकिन जैसा कि हमें आदेश था हमने कामाग्रा को साफ कर दिया जैसा कि हमें बताया गया था। यह एक ऐसी दवा है जिसका इस्तेमाल इरेक्टाइल डिस्फंक्शन से पीड़ित लोग करते हैं। इस दवा में वियाग्रा जैसे ही तत्व होते हैं लेकिन कथित तौर पर इसका इस्तेमाल दिल की समस्याओं से पीड़ित लोगों को नहीं करना चाहिए। शेन वाॅर्न की मौत के बाद अस्पताल द्वारा उपलब्ध कराए गए पोस्टमार्टम से पता चला कि महान क्रिकेटर की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई थी जिससे किसी भी तरह की साजिश की सम्भावना से इनकार किया गया।

गौरतलब है कि क्रिकेट के मैदान पर खूब सुर्खियां बटोरने वाले शेन वाॅर्न निजी जिंदगी में काफी रंगीन मिजाज के थे। इसी के चलते उनकी 10 साल पुरानी शादी भी टूट चुकी थी। दावा किया जाता है कि उनके एक हजार महिलाओं के साथ सम्बंध थे। वाॅर्न का जन्म 13 सितम्बर 1969 को ऑस्ट्रेलिया में हुआ था। उन्होंने साल 1995 में सिमोन कैलाहन से शादी की थी। दोनों तीन बच्चों दो बेटियों समर और ब्रूक जबकि एक बेटे जैक्सन वाॅर्न के पिता बने। लेकिन 10 साल बाद साल 2005 में वाॅर्न और सिमोन का तलाक हो गया था।
एक हजार महिलाओं से थे सम्बंध!
साल 2011 में वाॅर्न का नाम ब्रिटिश एक्ट्रेस एलिजाबेथ हर्ले से जुड़ा था। 2011 में एलिजाबेथ का अरुण नायर से तलाक हो गया था। इसके बाद वाॅर्न और एलिजाबेथ ने सगाई कर ली थी। लेकिन तब ही खबरें आई कि वाॅर्न का ब्रिटिश पाॅर्न स्टार क्लो काॅरैड के साथ भी रिश्ता है। इसके बाद एलिजाबेथ और वाॅर्न भी अलग हो गए। शेन वाॅर्न का रंगीन मिजाज उनकी पर्सनल लाइफ में काफी उतार चढ़ाव लेकर आया था। साल 2006 में तो पत्रकार पाॅल बैरी ने अपनी किताब ‘स्पून आउट’ में वाॅर्न को लेकर किए गए एक दावे से हड़कंप मचा दिया था। उन्होंने लिखा था, ‘शेन वाॅर्न ने 1 हजार महिलाओं से सम्बंध बनाए थे लेकिन वो सिर्फ 5 बार ही पकड़े गए थे।’ बैरी ने ये दावा वाॅर्न के एक करीबी के हवाले से किया था।

किसे मिली शेन वाॅर्न की दौलत?
वाॅर्न अपने पीछे एक भरा पूरा परिवार और करोड़ों की दौलत छोड़कर गए थे। वाॅर्न ने अपने लंबे करियर में अच्छी खासी दौलत कमाई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो 171 करोड़ रूपए की सम्पत्ति के मालिक थे। उनकी मौत के बाद ये करोड़ों की दौलत उनके तीनों बच्चों जैक्सन, ब्रूक और समर में 31-31 प्रतिशत बांटने का फैसला विक्टोरिया की सुप्रीम कोर्ट ने दिया था। वहीं बची हुई सम्पत्ति वाॅर्न के भाई के परिवार को मिली थी।
शानदार रहा शेन वाॅर्न का क्रिकेट करियर
दिवंगत खिलाड़ी शेन वाॅर्न ने साल 1992 में भारत के खिलाफ मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट डेब्यू किया था। वाॅर्न को ‘स्पिन का जादूगर’ कहा जाता था। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 145 मैचों में 2.65 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 708 विकेट झटके थे। टेस्ट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 71 रन देकर 8 विकेट रहा। टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वो श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के 800 विकेटों के बाद दूसरे नंबर पर हैं। जबकि वनडे में वाॅर्न ने 4.25 की शानदार इकाॅनमी से 293 विकेट अपने नाम किए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एकदिवसीय प्रारूप में 33 रन देकर 5 विकेट रहा है। शेन वाॅर्न ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 194 एकदिवसीय मैच खेले। इसके अलावा शेन वाॅर्न ने आईपीएल में 2008 से 2011 तक राजस्थान राॅयल्स का प्रतिनिधित्व भी किया है। उन्होंने पहले आईपीएल सीजन में ही आरआर को अपनी कप्तानी में चैम्पियन बनाया था। इंडियन प्रीमियर लीग में वाॅर्न ने 55 मुकाबलों में 7.27 की अच्छी इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 57 विकेट लिए हैं।स्ट्रेलिया के लिए टेस्ट डेब्यू किया था। वाॅर्न को ‘स्पिन का जादूगर’ कहा जाता था। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 145 मैचों में 2.65 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 708 विकेट झटके थे। टेस्ट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 71 रन देकर 8 विकेट रहा। टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वो श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के 800 विकेटों के बाद दूसरे नंबर पर हैं। जबकि वनडे में वाॅर्न ने 4.25 की शानदार इकॉनमी से 293 विकेट अपने नाम किए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एकदिवसीय प्रारूप में 33 रन देकर 5 विकेट रहा है। शेन वाॅर्न ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 194 एकदिवसीय मैच खेले। इसके अलावा शेन वाॅर्न ने आईपीएल में 2008 से 2011 तक राजस्थान राॅयल्स का प्रतिनिधित्व भी किया है। उन्होंने पहले आईपीएल सीजन में ही आरआर को अपनी कप्तानी में चैम्पियन बनाया था। इंडियन प्रीमियर लीग में वाॅर्न ने 55 मुकाबलों में 7.27 की अच्छी इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 57 विकेट लिए हैं।