[gtranslate]
sport

कौन सच्चा, कौन झूठा?

आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने तिलक वर्मा को रिटायर्ड आउट करार दिया और मिचेल सैंटनर को मैदान पर भेजा। सैंटनर आमतौर पर एक स्पिन गेंदबाज हैं जो थोड़ी-बहुत बल्लेबाजी कर लेते हैं। लेकिन तिलक की जगह सैंटनर को भेजना थोड़ा अजीब फैसला था। इस पर कोच महेला जयवर्धने और कप्तान हार्दिक पांड्या ने अलग- अलग बयान दिए हैं। ऐसे में मीडिया और सोशल मीडिया में सवाल उठ रहे हैं कि कौन सच बोल रहा है और कौन झूठ

क्रिकेट जगत में इन दिनों एक तरफ जहां आईपीएल की धूम मची हुई है, वहीं रिटायर्ड हर्ट और रिटायर्ड आउट को लेकर सोशल मीडिया और मीडिया में एक नई जंग की शुरुआत हो गई है। हाल ही में दो मामले देखने को मिले हैं जिनमें रिटायर्ड आउट और रिटायर्ड हर्ट की घटनाएं घटीं। आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने तिलक वर्मा को रिटायर्ड आउट करार दिया और मिचेल सैंटनर को मैदान पर भेजा। सैंटनर आमतौर पर एक स्पिन गेंदबाज हैं जो थोड़ी बहुत बल्लेबाजी कर लेते हैं। लेकिन तिलक की जगह सैंटनर को भेजना थोड़ा अजीब फैसला था। सैंटनर ने क्रीज पर आकर सिर्फ 2 गेंद खेलीं और वो दो ही रन बना पाए। जिसे लेकर बवाल मचा हुआ है। इस पर महेला जयवर्धने और हार्दिक पांड्या ने बड़ा बयान दिया है। ऐसे में मीडिया और सोशल मीडिया में सवाल उठ रहे हैं है कि कौन सच बोल रहा है और कौन झूठ। रिटायर्ड आउट का मतलब क्या होता है? क्रिकेट प्रेमी इस बात को लेकर असमंजस हैं कि रिटायर्ड हर्ट और रिटायर्ड आउट में अंतर क्या है।

गौरतलब है कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुम्बई इंडियंस को आईपीएल 2025 के मुकाबले में 12 रन से हरा दिया। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने बोर्ड पर 203 रन लगाए। जवाब में मुम्बई की टीम 191 रन ही बना पाई। इस मैच में एक बात को लेकर जमकर विवाद हो गया कि मुम्बई की टीम ने तिलक वर्मा को रिटायर्ड आउट कर दिया। तिलक के रिटायर होने पर मुम्बई के कोच महेला जयवर्धने और कप्तान हार्दिक पांड्या ने अलग-अलग बयान दिए हैं।

क्या बोले हार्दिक?

तिलक बड़ा शाॅट खेलने में संघर्ष कर रहे थे। उन्होंने 23 गेंद में 25 रन बनाए। ‘हमें कुछ बड़े शाॅट की जरूरत थी, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पा रहा था। क्रिकेट में कुछ ऐसे दिन आते हैं जब आप कोशिश करते हैं लेकिन वह सफल नहीं होता है। बस अच्छा क्रिकेट खेलें, मैं इसे सरल रखना पसंद करता हूं।’

जयवर्धने ने कही ये बात

मैच के बाद मुम्बई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने ने कहा, ‘मुझे लगता है कि जब हमने विकेट खोया तो तिलक ने हमारे लिए अच्छी बल्लेबाजी की और सूर्या के साथ साझेदारी भी अच्छी थी। वह बस तेजी से रन बनाना चाहता था, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सका।’ आखिरी कुछ ओवरों तक उम्मीद थी क्योंकि उसने कुछ समय वहां बिताया था, इसलिए उसे हिट लगाने में सक्षम होना चाहिए था। लेकिन मुझे लगा कि अंत में मुझे किसी नए खिलाड़ी की जरूरत है।

क्या होता है रिटायर्ड आउट?

अगर कोई बल्लेबाज अंपायर के बिना आउट दिए ड्रेसिंग रूम में चला जाता है या कप्तान की मर्जी से उसे बुला लिया जाता है तो बल्लेबाज को रिटायर्ड आउट करार दिया जाता है। यानी अब बल्लेबाज दोबारा बल्लेबाजी के लिए नहीं आ सकेगा जब तक विपक्षी कप्तान की अनुमति न हो।

क्या होता है रिटायर्ड हर्ट

रिटायर्ड हर्ट तब करार दिया जाता है जब कोई बल्लेबाज चोटिल हो या वह खेलने में असमर्थ हो। ऐसी स्थिति में बल्लेबाज ठीक होने पर फिर से बल्लेबाजी करने आ सकता है, जबकि गम्भीर स्थिति में बल्लेबाज की जगह सब्स्टीट्îूट बल्लेबाज की गुजारिश भी अम्पायर से की जा सकती है।

आईपीएल इतिहास में रिटायर्ड आउट होने वाले खिलाड़ी

आईपीएल 2022 के दौरान रविचंद्रन अश्विन ने रिटायर्ड आउट होने वाली प्रथा को शुरू किया था जो उस सीजन तो एक ही बार देखने को मिली, लेकिन अगले सीजन में दो बार खिलाड़ी रिटायर्ड आउट होकर पवेलियन लौटे। 2024 में ऐसा एक बार भी नहीं हुआ। लेकिन 2025 यानी मौजूदा आईपीएल संस्करण में कुछ ही मैचों के अंतराल पर दो खिलाड़ी रिटायर्ड आउट हो चुके हैं। ताजा मामला तिलक वर्मा और डेवन काॅनवे से जुड़ा है।

रिटा­यर्ड आउट वाली लिस्ट में शामिल हुए काॅनवे

आईपीएल में 2025 से पहले सिर्फ 3 खिलाड़ी रिटायर्ड आउट हुए, लेकिन इस सीजन दो खिलाड़ी ऐसा कर चुके हैं। नया नाम इस लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज डेवन काॅनवे का जुड़ा है जो 49 गेंदों में 69 रन बना चुके थे।

तिलक वर्मा : आईपीएल 2025 में तिलक वर्मा पहले ऐसे खिलाड़ी थे जो रिटायर्ड आउट होकर पवेलियन लौटे। वे इस लिस्ट में चैथे खिलाड़ी थे जिनके साथ ये घटना हुई थी।

साई सुदर्शन : गुजरात टाइटन्स के बल्लेबाज साई सुदर्शन 2023 के सीजन में रिटायर्ड आउट होकर पवेलियन लौटे थे। उस सीजन में दूसरे खिलाड़ी ने ऐसा किया था। वे रिटायर्ड आउट होकर लौटने वाले तीसरे खिलाड़ी थे।

अथर्व तायडे : पंजाब किंग्स के बल्लेबाज अथर्व तायडे आईपीएल में रिटायर्ड आउट होने वाले दूसरे बल्लेबाज थे। उन्होंने 2023 के सीजन में ऐसा किया था। उस सीजन पहली बार किसी ने रिटायर्ड आउट होना जरूरी समझा था।

अश्विन : हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले आर अश्विन ने रिटायर्ड आउट वाला मसला शुरू किया था। साल 2022 में मुम्बई के मैदान पर आर अश्विन रिटायर्ड आउट होकर पवेलियन लौट गए थे क्योंकि वे तेज गति से रन नहीं बना पा रहे थे। ये पहली बार था जब किसी ने ये कदम उठाया था।

You may also like

MERA DDDD DDD DD