[gtranslate]
sport

कबड्डी में भारत का डबल धमाल

इन दिनों एक ओर जहां आईपीएल की धूम मची हुई है, वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड में आयोजित देश की मिट्टी से जन्मा पारम्परिक खेल कबड्डी विश्वकप में पुरुष और महिला दोनों टीमों ने खिताब जीत इतिहास रच दिया है

भारतीय खेल जगत में इन दिनों एक ओर जहां आईपीएल की धूम मची हुई है, वहीं दूसरी तरफ देश की मिट्टी से जन्मा पारम्परिक खेल कबड्डी विश्वकप में पुरुष और महिला दोनों टीमों ने खिताब बरकरार रख डबल धमाल कर दिखाया है। 17 से 23 मार्च तक इंग्लैंड की धरती पर खेला गया कबड्डी विश्वकप चार अलग-अलग स्थानों पर खेला गया जिसमें भारत समेत कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट को दो ग्रुप में बांटा गया और भारत की पुरुष टीम को ग्रुप बी में रखा गया जहां उसका मुकाबला इटली, स्काॅटलैंड, वेल्स और हांगकांग जैसी टीमों से हुआ। वहीं ग्रुप ए में हंगरी, इंग्लैंड, पोलैंड, जर्मनी और यूएसए शामिल थी।

कबड्डी विश्वकप 2025 में भारतीय पुरुष टीम ने अभियान की शुरुआत 17 मार्च को इटली के खिलाफ मुकाबले से की। लीग मैचों के बाद भारत और वेल्स के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया जबकि दूसरा सेमीफाइनल ईरान और स्काॅटलैंड के बीच खेला गया। टीम इंडिया को अपना सेमीफाइनल मुकाबला जीतने में कोई भी दिक्कत नहीं हुई। भारतीय टीम ने बेहद आसानी के साथ वेल्स को 93-37 के अंतर से हरा दिया था। जबकि ईरान ने दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में स्काॅटलैंड को बेहद आसानी के साथ 84-36 से हरा दिया। इसके बाद भारत और इंग्लैंड के बीच फाइनल मैच हुआ जिसमें टीम इंडिया ने 44-41 के अंतर जबरदस्त जीत हासिल करते हुए खिताब पर कब्जा जमाया।

इस विश्वकप में भारतीय पुरुष और महिला दोनों ही टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें दोनों ही ट्राॅफी को जीतने में कामयाब रही। भारतीय महिला कबड्डी टीम ने भी फाइनल मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड को 57-34 के अंतर से मात दी।

कबड्डी विश्वकप 2025 में भारतीय पुरुष टीम का अजेय अभियान देखने को मिला जिसमें उन्होंने ग्रुप मुकाबले में इटली, हाॅन्ग काॅन्ग और वेल्स को जहां मात देने में कामयाबी हासिल की तो वहीं स्काॅटलैंड के साथ ड्राॅ मुकाबला खेलते हुए क्वार्टर फाइनल के लिए अपनी जगह को पक्का किया था। क्वार्टर फाइनल में भारतीय टीम का सामना हंगरी की टीम से हुआ जिसको उन्होंने 69-24 के अंतर से अपने नाम करते हुए सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह को पक्का किया। सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने वेल्स की टीम को 93-37 के अंतर से मात देने के साथ खिताबी मुकाबले में अपनी जगह बनाई जहां उन्होंने अब मेजबान इंग्लैंड को मात देने के साथ ट्राॅफी को अपने नाम किया है।

महिला टीम का भी दिखा दबदबा

भारतीय महिला टीम का भी इस विश्वकप के हर मैच में दबदबा देखने को मिला जिसमें उन्होंने ग्रुप स्टेज में जहां वेल्स की टीम को 89-18 के अंतर से हराया तो इसके बाद पोलैंड की टीम को 104-15 के बड़े अंतर से मात देने में कामयाब रही। वहीं सेमीफाइनल में भारतीय महिला कबड्डी टीम का सामना हाॅन्ग काॅन्ग चाइना के साथ था जिसको उन्होंने 53-15 के अंतर से जीतते हुए फाइनल में अपनी जगह बनाई। खिताबी मैच में भारतीय महिला कबड्डी टीम ने इंग्लैंड को एकतरफा 57-34 के अंतर से मात देते हुए ट्राॅफी जीती।

गौरतलब है कि कबड्डी विश्वकप 2025 का यह दूसरा सीजन था जिसका आयोजन विश्व कबड्डी द्वारा किया गया। इससे पहले इसका पहला संस्करण वर्ष 2019 में आयोजित हुआ था जिसमें भारत का दबदबा साफ नजर आया था। उस समय भारतीय पुरुष टीम ने फाइनल में इराक को 57-27 के बड़े अंतर से हराकर खिताब अपने नाम किया था, जबकि महिला टीम ने ताइवान को 47-29 से मात देकर खिताबी जीत हासिल की थी। ऐसे में इस बार दोनों टीमों पर खिताब बरकरार रखने की चुनौती थी जिसका उन्होंने बखूबी बचाव कर खिताब अपने नाम किया। हालांकि यह ध्यान देने वाली बात है कि इंटरनेशनल कबड्डी फेडरेशन भी एक अलग टूर्नामेंट का आयोजन करता है जिसे भी कबड्डी विश्वकप कहा जाता है। इससे पहले भारतीय महिला कबड्डी टीम ने इसी महीने आठ मार्च को महिला दिवस के मौके पर एशियन वुमेंस कबड्डी चैम्पियनशिप का टाइटल अपने नाम कर सभी खेल प्रेमियों को एक बेहतरीन तोहफा दिया था।

You may also like

MERA DDDD DDD DD