[gtranslate]
sport

एशियन गेम्स से बाहर हुई मीराबाई चानू

वर्ल्‍ड चैम्पियनशिप में मीराबाई चानू ने भारत के लिए  पहला स्वर्ण जीता था जब अमेरिका के अनाहेम में हुई चैम्पियनशिप में उन्होंने 48 किलो वर्ग में 194 किलो (85 और 109 किलो) के साथ रिकॉर्ड भी बनाया था।  इसके बाद इसी  वर्ष अप्रैल में गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में अपना निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 196 किलो वजन उठाकर मीराबाई ने गोल्‍ड मेडल हासिल किया था।

इंडोनेशिया में इसी माह से आयोजित होने वाले एशियाई खेलों से पहले भारत को करारा झटका लगा है।  भारत के लिए गोल्‍ड मेडल की प्रबल दावेदार मानी जा रही और अब मौजूदा विश्व और राष्ट्रमंडल खेल चैंपियन मीराबाई चानू ने जकार्ता में 18 अगस्त से शुरू हो रहे एशियाई खेलों से अपना नाम वापस ले लिया है। मीराबाई के एशियाई खेलों में भाग न लेने की वजह उनकापीठ दर्द बताया जा रहा है। इंडियन वेटलिफ्टिंग फेडरेशन के सेक्रेटरी जनरल सहदेव यादव ने कहा, मीराबाई इस बार एशियन गेम्स में हिस्सा नहीं ले रही हैं। मीराबाई ने इंडियन वेटलिफ्टिंग फेडरेशन को पत्र लिखकर अपनी चोट से उबरने और ओलंपिक क्वॉलिफायर की तैयारी करने के लिए समय मांगा है। चानू की एशियन गेम्स में गैरमौजूदगी भारत के लिए एक बड़ा झटका है,क्योंकि उन्हें गोल्ड मेडल का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा था।

You may also like

MERA DDDD DDD DD