इंग्लैंड दौरे के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का टीम में चयन नहीं होने के बाद खेल जगत में चर्चा जोरों पर है कि क्या अब शमी टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने वाले हैं? खेल समीक्षकों और पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों का कहना है कि बीसीसीआई ने अब टेस्ट क्रिकेट में बदलाव की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। मोहम्मद शमी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर संन्यास नहीं लिया है, लेकिन माना जा रहा है कि उनकी टीम में वापसी की सम्भावना बेहद कम है। जब बोर्ड ने कोहली और रोहित शर्मा को टेस्ट टीम में शामिल न करने का संकेत दिया तो दोनों ने खुद ही रिटायरमेंट का फैसला लेना बेहतर समझा। ऐसे में फिलहाल संकेत तो कुछ ऐसे ही नजर आ रहे हैं कि जल्द ही शमी भी संन्यास की घोषणा कर सकते हैं
भारत को अगले महीने से इंग्लैंड के खिलाफ उसके घर में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। जिसके लिए 18 सदस्यीय टीम की आधिकारिक घोषणा हो गई है। इसके साथ ही ये भी साफ चुका है कि टीम की अगुवाई कौन करेगा। मुख्य कोच गौतम गम्भीर और चयनकर्ताओं ने शुभमन गिल पर भरोसा जताया है। गिल एक युवा और होनहार खिलाड़ी हैं। वह अंडर-19 और आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में कप्तानी की क्षमता दिखा चुके हैं, शायद यही वजह है कि बोर्ड ने उन्हें चुना है। जबकि उपकप्तानी की जिम्मेदारी ऋषभ पंत को दी गई है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि आखिर सीनियर खिलाड़ी मोहमद शमी का टीम में चयन क्यों नहीं हुआ? क्या रोहित और कोहली के बाद अब संन्यास लेने की बारी शमी की है? क्या मोहम्मद शमी की भी टीम इंडिया से जल्द छुट्टी हो सकती है? क्या टेस्ट में शमी के लिए दरवाजे बंद हो गए हैं? ऐसे तमाम सवाल इन दिनों मीडिया और सोशल मीडिया की सुर्खियों में हैं।
खेल समीक्षकों और पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों का कहना है कि बीसीसीआई ने अब टेस्ट क्रिकेट में बदलाव की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। मोहम्मद शमी हो या फिर अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ने भी अभी तक आधिकारिक तौर पर संन्यास नहीं लिया है, लेकिन माना जा रहा है कि इनकी टीम में वापसी की सम्भावना बेहद कम है। जब बोर्ड ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को टेस्ट टीम में शामिल न करने का संकेत दिया तो दोनों ने खुद ही रिटायरमेंट का फैसला लेना बेहतर समझा। ऐसे में फिलहाल संकेत तो कुछ ऐसे ही नजर आ रहे हैं कि जल्द ही ये तीनों खिलाड़ी रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते हैं।
इसका जीता जागता उदाहरण है रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास। इन दोनों ने साफ कर दिया है कि अब टीम इंडिया में उम्रदराज खिलाड़ियों के लिए ज्यादा जगह नहीं बची है। वर्तमान में भारतीय टीम एक नए दौर में कदम रख रही है, जहां ज्यादातर खिलाड़ी युवा होंगे और उनका फिटनेस स्तर भी बेहद ऊंचा होगा। ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान जब रविचंद्रन अश्विन ने संन्यास की घोषणा की थी तभी यह संकेत मिलने लगे थे। कोहली और रोहित के फैसले ने इस बदलाव की पुष्टि भी कर दी है। रहा सवाल मोहम्मद शमी का तो वे भी जल्द ही रिटायरमेंट का फैसला ले सकते हैं। कुल मिलाकर यह भारतीय टेस्ट टीम के लिए एक अहम चयन है। वर्ष 2013-14 के साउथ अफ्रीका दौरे के बाद पहली बार है, जब सचिन तेंदुलकर के संन्यास के बाद भारत एक बड़े दौरे पर भविष्य के सुपरस्टार तैयार करने की सोच के साथ जा रहा है। स्वाभाविक है कि कई सवाल उठेंगे ही उठेंगे।

टेस्ट से जल्द हो सकती है शमी की छुट्टी!
मोहम्मद शमी अब लगभग 35 वर्ष के हो चुके हैं। शमी 64 टेस्ट में 229 विकेट ले चुके हैं, लेकिन क्या अब वह इसमें इजाफा कर पाएंगे? फिलहाल तो ऐसा नहीं लगता। ऐसा माना जा रहा है कि उनके लिए वापसी के रास्ते बंद हो चुके हैं। भारतीय टीम के पास जिस प्रकार की युवा पेस बैटरी है चयनकर्ता उन्हें ही ज्यादा से ज्यादा मौका देना चाहते हैं। शमी ने अपना अंतिम टेस्ट मैच जून 2023 में खेला था। हालांकि 2023 वनडे विश्व कप के दौरान उन्हें गम्भीर चोट लग गई थी, जिससे उबरने में करीब दो साल लग गए। उम्मीद की जा रही थी कि भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबलों में उनकी वापसी हो सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ था। इसके बाद उन्हें चैम्पियंस ट्राॅफी में खेलने का मौका मिला, जहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। अब इंग्लैंड दौरे पर उन्हें नजरअंदाज करना उनके लिए एक स्पष्ट संकेत हो सकता है कि अब उन्हें भी संन्यास पर विचार करना चाहिए। यानी शमी के टेस्ट करियर के अंतिम चरण की शुरुआत हो चुकी है।
अजीत आगरकर : टेस्ट टीम में फिट नहीं बैठते हैं शमी
बीसीसीआई के सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन अजीत आगरकर के मुताबिक शमी इस फाॅर्मेट में फिट नहीं बैठते हैं। प्रेस काॅन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि मोहम्मद शमी फिट नहीं हैं और अभी इस समय टेस्ट क्रिकेट का वर्क लोड मैनेज नहीं कर सकते हैं। मेडिकल टीम ने हमें बताया है कि शमी की बाॅडी रेड-बाॅल क्रिकेट के प्रेशर को हैंडल नहीं कर सकती है।
शमी का विकल्प कौन?
शमी की गैरमौजूदगी में बुमराह और सिराज का खेलना तय माना जा रहा है। बुमराह भी पांचों टेस्ट नहीं खेलेंगे। ऐसे में सिराज किसी टेस्ट में पेस बाॅलिंग को लीड करते दिखेंगे। शमी रिवर्स स्विंग और सीम गेंदबाज रहे हैं। ऐसे में आकाश दीप उनके सबसे बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं। आकाश दीप ने हाल फिलहाल में अच्छी गेंदबाजी कर खुद को साबित किया है। अगर पिच से हल्की भी स्विंग या सीम मिलती है तो आकाश दीप उससे मदद ले सकते हैं। हालांकि प्रसिद्ध भी शमी के अच्छे विकल्प हैं। शमी की तरह प्रसिद्ध पिच पर जोर से हिट करके सीम प्राप्त करते हैं। लेकिन आकाश और प्रसिद्ध में से किसी एक को ही खेलने का मौका मिलेगा।
पुजारा-रहाणे को भी नहीं मिला मौका
भारत की नई टेस्ट टीम में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को भी शामिल नहीं किया गया है। पुजारा आखिरी बार जून, 2023 में आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल टेस्ट मैच में नजर आए थे। इस मैच के बाद से ही करीब दो साल से पुजारा भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं। वहीं अजिंक्य रहाणे को जुलाई, 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के बाद से टीम में जगह नहीं मिली है।
किसे मिला मौका
भारत के इंग्लैंड दौरे के लिए शुभमन गिल को टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी गई है तो ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है। इसके अलावा केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह , मोहम्मद सिराज, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, करुण नायर, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव को टीम में जगह मिली है। वहीं 2017 के बाद करुण नायर की वापसी हुई है।
करुण नायर की हुई वापसी
अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर भी इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में वापसी करने में कामयाब हुए हैं। हाल के दिनों में उनका प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा है। घरेलू क्रिकेट में उन्होंने सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी करते हुए अहम योगदान दिया है। करुण पहले भी टीम इंडिया का हिस्सा रह चुके हैं मगर 2017 के बाद से वह बाहर चल रहे थे।
सुदर्शन को मिला मौका
तमिलनाडु की तरफ से घरेलू क्रिकेट में जलवा बिखरने वाले युवा बल्लेबाज साईं सुदर्शन को भी इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने फस्र्ट क्लास क्रिकेट में 29 मैच खेलते हुए 49 पारियों में 39.93 की औसत से 1957, लिस्ट ए क्रिकेट की 27 पारियों में 60.69 की औसत से 1396 और टी-20 की 57 पारियों में 43.00 की औसत से 2150 रन बनाए हैं। मौजूदा आईपीएल में उन्होंने अपने बेहतरीन खेल से हर किसी का दिल जीता है।
सरफराज को क्यों नहीं मिली जगह
अपने डेब्यू टेस्ट मैच में सरफराज ने दो अर्धशतक बनाए थे, बेंगलुरु में एक बड़ा शतक लगाया और छह टेस्ट में उनका औसत 37.10 का है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया में खेलने का मौका नहीं मिला। अब टीम प्रबंधन ने उनकी जगह करुण नायर जैसे अनुभवी बल्लेबाज को प्राथमिकता दी है। सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन ने कहा, ‘कभी-कभी हमें ऐसे फैसले लेने पड़ते हैं। सरफराज ने पिछले सीजन भारत में तीन टेस्ट खेले थे। पहले टेस्ट में शतक बनाया, लेकिन बाद में रन नहीं आए। ऑस्ट्रेलिया में वह नहीं खेले यह टीम प्रबंधन का फैसला हो सकता है। इस समय हमें लगा कि करुण नायर ने पिछले कुछ सीजन में बहुत रन बनाए हैं। वह पहले टेस्ट खेल चुके हैं और उन्हें काउंटी क्रिकेट का अनुभव भी है। गिल और जायसवाल जैसे खिलाड़ी पहली बार इंग्लैंड जा रहे हैं तो ऐसे में अनुभव की जरूरत है। करुण नायर का अनुभव हमारे लिए मददगार साबित हो सकता है।’
इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की टीम
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर),
वाॅशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव।
पहले टेस्ट के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन
हर कोई जानना चाहता है कि अब जब रविचंद्र अश्विन, विराट कोहली, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे सभी बाहर हैं तो भारत की टेस्ट प्लेइंग इलेवन टीम कैसी दिखेगी। लेकिन इसका निर्णय कप्तान शुभमन गिल, कोच गौतम गम्भीर और उपकप्तान पंत को करना है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि सलामी बल्लेबाज के रूप में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल नजर आ सकते हैं। उसके बाद नम्बर तीन पर साईं सुदर्शन, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज। हालांकि यह कहना अभी जल्दबाजी होगी क्योंकि टीम मैनेजमेंट नेट्स में प्रदर्शन को देखता है।
यही नहीं शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव का चयन पिच पर निर्भर करेगा। अगर स्पिन के लिए मदद नहीं है तो चैथे तेज गेंदबाज को लेना बेहतर हो सकता है। अगर स्पिन के लिए मददगार पिच हो तो किसी बल्लेबाज की जगह स्पिनर को लेना सही नहीं होगा। वहीं अगर वाॅशिंगटन सुंदर या नितीश रेड्डी को खिलाना है तो उन्हें किसी बल्लेबाज की जगह पर लेना बेहतर होगा।
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पूरा कार्यक्रम
पहला टेस्ट : 20 से 24 जून 2025 – हेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्ट : 02 से 06 जुलाई 2025 – एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट : 10 से 14 जुलाई 2025 – लाॅर्ड्स, लंदन
चैथा टेस्ट : 23 से 27 जुलाई 2025 – ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट : 31 जुलाई से 04 अगस्त 2025 – द ओवल, लंदन
इंग्लैंड की जमीं पर भारत का प्रदर्शन
इंग्लैंड की जमीं पर भारतीय टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं है। टीम इंडिया ने क्रिकेट इतिहास में यहां 67 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। जहां उसे महज नौ टेस्ट मुकाबलों में जीत नसीब हुई है, जबकि 36 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा 22 मैच ड्राॅ पर समाप्त रहे हैं।