जियो अपनी बहु-प्रतीक्षित वाई-फाई कॉलिंग सेवा को लॉन्च कर दिया। इस फीचर की मदद से जियो यूजर अब वाई-फाई नेटवर्क पर वॉयस और वीडियो कॉल कर सकेंगे।
सेवा के लॉन्च के दौरान जियो के डायरेक्ट आकाश अंबानी ने बुधवार को कहा, “जियो में हम लगातार कस्टमर्स के अनुभवों को बेहतर बनाने की कोशिश करते हैं। ताकि उनकी समस्याओं को हल किया जा सके। इस वक्त जबकि हर यूजर एक महीने में लगभग 900 मिनट की वॉइस कॉल सेवा यूज करता है। यूजर्स का बेस लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में जियो वाई-फाई को लॉन्च करना काफी बेहतर अनुभव है।”
कई महीनों की टेस्टिंग के बाद जियो ने इसे लॉन्च करने का फैसला किया है। यह सेवा को फेज वाइज 16 जनवरी तक सभी क्षेत्रों में लॉन्च कर दिए जाने की उम्मीद है।
जियो ने दावा किया है कि जियो वाई-फाई कॉलिंग सेवा लगभग 150 हैंडसेट मॉडल को सपोर्ट करेगा। कंपनी की तरफ से बताया गया है कि जिन यूजर्स के पास एक्टिव जियो टैरिफ प्लान है, वे वाई-फाई कॉलिंग सर्विस की मदद से वॉयस कॉल कर सकते हैं।
इसके लिए फोन को मोबाइल नेटवर्क से कनेक्ट होना जरूरी भी नहीं है। यूजर्स इस सुविधा कि जरिए वीडियो कॉल्स भी कर सकते हैं। इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा।
दूसरी खासियते
- कस्टमर्स जियो वाईफाई कॉलिंग के लिए किसी भी वाईफाई नेटवर्क का प्रयोग कर सकते हैं। जरूरी नहीं कि जियो के वाईफाई नेटवर्क पर इसका इस्तेमाल हो।
- वॉइस और वीडियो कॉलिंग लिए बस VoLTE और Wi-Fi में स्विच करना होगा।
- इसके अलावा अगर आप वाईफाई कॉल्स के दौरान वीडियो पर जाना चाहते हैं तो आसानी से जा सकते हैं।
- यह कॉलिंग सेवा 150 से अधिक हैंडसेट्स उपलब्ध होगा।
- यह नई सेवा उन इलाकों में भी कारगर है जहां नेटवर्क की समस्या रहती है, विषेशकर दूर-दराज के इलाकों में।