[gtranslate]

उत्तराखण्ड में अपने दम पर सरकार बनाने का सपना देख रही आम आदमी पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व इन दिनों खासा परेशान बताया जा रहा है। पार्टी सूत्रों की मानें तो आप के उत्तराखण्ड प्रभारी और दिल्ली विधानसभा के सदस्य दिनेश मोहनिया ने अरविंद केजरीवाल को भरोसा दिलाया था कि कांग्रेस और भाजपा के कई कद्दावर नेता आप में आने को आतुर हैं। मोहनिया ने ही रिटायर्ड कर्नल अजय कोटियाल को सीएम चेहरा बनाने और राज्य को आध्यात्मिक प्रदेश बनाने सरीखे सुझाव केजरीवाल को दिए थे। जानकारों का दावा है कि आप की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (पीएसी) में प्रदेश को आध्यात्मिक राजधानी बनाने की घोषणा किए जाने को लेकर एक वरिष्ठ नेता ने आपत्ति दर्ज कराई, लेकिन उनकी बात को केजरीवाल ने नजरअंदाज कर डाला। बड़ी धूमधाम से देहरादून में केजरीवाल ने यह घोषणा तो कर डाली लेकिन जनता का फीका रिस्पॉन्स देख आप पार्टी के नेता खासे हतप्रभ हैं। जानकारों की मानें तो मोहनिया एंड टीम के लाख प्रयास बाद भी आप कांग्रेस के वरिष्ठ नेता किशोर उपाध्याय को अपनी तरफ खींच पाने में विफल रही। सूत्रों का दावा है कि केजरीवाल को पूरा भरोसा दिलाया गया था कि उपाध्याय आप में शामिल होने की हामी भर चुके हैं। अब केजरीवाल खफा तो मोहनिया के बैकफुट में चले जाने की खबर है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD