[gtranslate]
Sargosian / Chuckles

तुम नेता चुनो, मैं उसे सीएम बना दूंगा

महाराष्ट्र और गोवा के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का उत्तराखण्ड से प्रेम जगजाहिर है। भाजपा को राज्य में स्थापित करने का श्रेय उनके कटु आलोचक भी उन्हें देने में कंजूसी नहीं करते हैं। ‘नई भाजपा’ में उम्र की सीमा तय होने के चलते भगत सिंह कोश्यारी मुख्यमंत्री पद की रेस से तो बाहर कर दिए गए लेकिन उन्हें महाराष्ट्र जैसे बड़े राज्य का राज्यपाल बना पार्टी ने उनकी सेवाओं के लिए यथोचित सम्मान देने में देर नहीं लगाई। भगतदा का मन लेकिन हिंद महासागर के किनारे बने अपने विशाल महल में कम ही लगता है। उत्तराखण्ड की राजनीति में उनका दखल मुंबई रहते भी जबर्दस्त बना हुआ है। प्रदेश भाजपा के बड़े नेता लगातार उनके संपर्क में बने रहते हैं। इतना ही नहीं कई नेता तो महीने-दो महीने में मुंबई राजभवन का चक्कर लगाने से भी नहीं चूकते। गत् सप्ताह भगतदा प्रदेश की राजधानी देहरादून पहुंचे तो जाहिर है उनसे मिलने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। चर्चा गर्म है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से नाराज चल रहे नेताओं ने भगतदा से उनकी जमकर शिकायत की। पहले तो ‘लाटसाहब’ ने ऐसे नेताओं को चुनावी वर्ष में एकता का पाठ पढ़ाना चाहा, लेकिन जब त्रिवेंद्र को हटाने की मांग पर ये असंतुष्ट अड़े रहे तो नाराज भगतदा ने कह डाला कि एक नेता के नाम पर तुमलोग सहमति बना लो, मैं अमित भाई से बात कर सीएम बदलवा दूंगा । भगतदा की बात सुन सीएम पद के कई दावेदार सुना है अपनी-अपनी पैरवी के लिए विधायकों संग संपर्क साधने में जुट गए हैं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD