[gtranslate]
Sargosian / Chuckles

मांझी लगाएंगे बीजेपी की नैया पार?

बिहार में नीतीश कैबिनेट से जीतनराम मांझी के बेटे और ‘हम’ के अध्यक्ष संतोष सुमन के मंत्रिमंडल से इस्तीफे के बाद नए सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि एक बार फिर 2015 की तरह मांझी ‘एनडीए’ में शामिल हो जाएंगे। ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या बिहार में एनडीए की नैया को मांझी के रूप में खेवनहार मिल गया है। 2023 में बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए का स्वरूप 2015 के विधानसभा चुनाव की तरह बनता दिख रहा है। बात 2015 की करें तो उस समय विधानसभा चुनाव में बीजेपी के साथ रामविलास पासवान की एलजेपी, उपेंद्र कुशवाहा की रालोसपा और जीतनराम मांझी की पार्टी ‘हम’ साथ में थीं। अब एससी- एसटी कल्याण मंत्री डॉक्टर संतोष सुमन के इस्तीफे के बाद चर्चा है कि जीतन राम मांझी जल्द ही एनडीए का दामन थाम सकते हैं। वहीं कुशवाहा की बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात और चिराग पासवान को पीएम मोदी का हनुमान बताना, उनके प्रति हमेशा निष्ठा बनाए रखना यही संकेत देता है। चाचा पशुपति पारस पहले से ही एनडीए के हिस्सा हैं और केंद्र सरकार में मंत्री भी हैं। इन लोगों के एनडीए में शामिल होने के साथ ही बिहार में 2015 के विधानसभा जैसा सियासी समीकरण दोबारा बनता दिख रहा है। इस बात का इशारा मांझी के अटैकिंग बयानों से लगाया जा सकता है। दरअसल, महा गठबंधन से अलग होने के बाद वे लगातार शराब नीति और बालू नीति को लेकर नीतीश सरकार पर हमलावर हैं जो बीजेपी को भी खूब पसंद आ रहे हैं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD