बिहार की सियासत आने वाले समय में किस करवट बैठेगी, यह तो वक्त ही बताएगा। राज्य में नीतीश कुमार के नेतृत्व में जदयू और राजद गठबंधन की सरकार है लेकिन अब राजद के एक विधायक ने बहुत बड़ा दावा कर दिया है। राष्ट्रीय जनता दल के विधायक विजय मंडल का दावा है कि अगले महीने होली के बाद तेजस्वी यादव राज्य के मुख्यमंत्री बनाए जा सकते हैं। दावा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वयं उनको सत्ता सौंपेंगे। इस दावे के बाद राज्य की सियासी जगत में हलचलें तेज हो गई हैं। जनता दल यू के प्रदेश अध्यक्ष ललन सिंह ने दावे को गलत बताते हुए कहा कि ऐसा कोई फैसला अभी नहीं हुआ है। विधानसभा चुनाव 2025 में होंगे। नीतीश कुमार ने कहा था कि 2025 के चुनाव में गठबंधन का नेतृत्व तेजस्वी यादव करेंगे। इसका सिर्फ इतना मतलब था कि उनके नेतृत्व में गठबंधन चुनाव लड़ेगा, लेकिन राज्य का मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका फैसला विधायक ही करेंगे। फिलहाल अभी बिहार में चुनाव नहीं होने जा रहे हैं। गौरतलब है कि राष्ट्रीय जनता दल राज्य में बड़ी पार्टी है और उसके पास 80 विधायक हैं। जनता दल (यू) के पास सिर्फ 43 विधायक हैं। ऐसे में राजद के नेताओं की यह मांग रही है कि बड़ी पार्टी होने के नाते उनके नेता को ही सीएम होना चाहिए। ऐसी मांगे कई बार की जा चुकी हैं, लेकिन अभी इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है। बिहार में जब से भाजपा के साथ जनता दल (यू) का गठबंधन टूटा है, तब से यह मांग जोर पकड़ती जा रही है कि राज्य में राजद के नेता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाया जाए। इसको लेकर उम्मीदें तब और बढ़ गई थीं, जब खुद सीएम नीतीश कुमार ने कुछ दिनों पहले कहा कि तेजस्वी यादव को आगे बढ़ाना है। गठबंधन के नेता तेजस्वी यादव होंगे।
तेजस्वी बनेंगे सीएम?
