गुजरात में विधानसभा चुनाव में कुछ महीनों का समय बाकी है। ऐसे में आर्थिक तंगी से जूझ रही कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है। खबर जोरों पर है कि गोवा की तर्ज पर दर्जन भर कांग्रेस विधायक जल्द ही कांग्रेस का हाथ छोड़ भाजपा का दामन थामने की तैयारी कर रहे हैं। हाल ही में गुजरात कांग्रेस के बड़े नेता नरेश रावल और राजू परमार ने भी पार्टी छोड़ने का फैसला किया था। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक करीब आधे दर्जन विधायक गुजरात भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल से मुलाकात की भी कर चुके हैं। उनके मुताबिक भाजपा सही वक्त का इंतजार कर रही है। ये विधायक
चुनाव से पहले छोड़ेंगे हाथ का साथ
