[gtranslate]

उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत इन दिनों 1978 में आई सुपरहिट हिंदी फिल्म ‘कसमे वादे’ का एक गीत गुनगुनाते सुने जा रहे हैं। आरडी बर्मन के इस गीत ने ‘बिनाका गीत माला’ में पहला पायदान काफी अर्से तक कब्जाए रखा था। रावत के करीबियोें का दावा है कि राज्य विधानसभा चुनावों से पहले रावत कुछ ऐसा राजनीतिक धमाका करने का प्रयास कर रहे हैं जिससे सत्तारूढ़ भाजपा की चुलें हिल सकती है, साथ ही प्रदेश कांग्रेस में रावत विरोधियों को भी सदमा पहुंच सकता है। कयासबाजियों का दौर 2016 में पार्टी संग बगावत कर भाजपा में शामिल हुए कुछ बड़े नेताओं की घर वापसी को लेकर गर्म है। सूत्रों का दावा है कि रावत इन बागियों में से कम से कम तीन संग लगातार संपर्क में बने हुए हैं।

रावत के करीबियोें का दावा है कि राज्य विधानसभा चुनावों से पहले रावत कुछ ऐसा राजनीतिक धमाका करने का प्रयास कर रहे हैं जिससे सत्तारूढ़ भाजपा की चुलें हिल सकती है, साथ ही प्रदेश कांग्रेस में रावत विरोधियों को भी सदमा पहुंच सकता है। कयासबाजियों का दौर 2016 में पार्टी संग बगावत कर भाजपा में शामिल हुए कुछ बड़े नेताओं की घर वापसी को लेकर गर्म है। रावत समर्थकों का यह भी कहना है कि हरीश रावत के धुर-विरोधी बन चुके प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह की संभावित विदाई की एक कारण हो सकती है रावत के इस गीत ‘कल क्या होगा…..’  को गुन गुनाने की

सूत्रों का यह भी कहना है कि एक नेता जो वर्तमान सरकार में खुद को हाशिए में डाल दिए जाने से खासे खफा हैं, जल्द ही राहुल गांधी संग कुलाकात करने वाले हैं। जाहिर है उनकी मुलाकात बजरिए हरीश रावत ही होनी है। दूसरी तरफ गढ़वाल के एक बड़े नेता भी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह से पटरी न खाने के चलते कांग्रेस वापसी के लिए हाथ-पांव मार रहे हैं। रावत समर्थकों का यह भी कहना है कि हरीश रावत के धुर-विरोधी बन चुके प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह की संभावित विदाई की एक कारण हो सकती है रावत के इस गीत ‘कल क्या होगा…….. ’ को गुन गुनाने की।

You may also like

MERA DDDD DDD DD