राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का मुख्यालय नागपुर, महाराष्ट्र में है। यही का एक लोकप्रिय अखबार है ‘लोकमत टाइम्स’। इस अखबार में प्रकाशित एक समाचार ने इन दिनों देशभर के सत्ता गलियारों में भारी हलचल पैदा कर दी है। समाचार में दावा किया गया है कि मोदी कैबिनेट की एक बैठक के दौरान एक दबंग छवि के मंत्री संग, प्रधानमंत्री की गर्मागर्मी हो गई। मंत्री महोदय ने पीएम को चैलेंज करते हुए कह डाला कि अगर प्रधानमंत्री में हिम्मत है तो उन्हें मंत्रिमंडल से निकाल कर देखें। खबर के अनुसार मंत्री ने पीएम से यहां तक कह डाला कि वे विचारधारा से बंधे हैं अन्यथा उनके पास पार्टी के 252 सांसदों का समर्थन है जिन्हें लेकर वे अलग हो सकते हैं। भाजपा के पास इस समय लोकसभा में 303 सांसद हैं। ऐसे में जबर्दस्त चर्चा इस बात को लेकर चल रही है कि आखिरकार कौन सा मंत्री है जिसके पीछे दो तिहाई सांसदों का समर्थन होगा? नाना प्रकार की कयासबाजियों का दौर इस खबर को लेकर और इन मंत्री महोदय को लेकर चल रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि पीएम मोदी से ऐसा कहने का माद्दा रखने वाले और कोई नहीं बल्कि नागपुर से सांसद और केंद्र में मंत्री नीतिन गडकरी ही हो सकते हैं। ऐसा अनुमान इसलिए भी लगाया जा रहा है क्योंकि गडकरी संग पीएम मोदी के संबंध खास मधुर नहीं बताए जाते हैं और गडकरी को संघ का बेहद करीबी बताया जाता है।