भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय अपने विवादित बयानों के जरिए अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। गत् सप्ताह उन्होंने एक ऐसा बयान दे डाला जिसने पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी है। एक ओर जहां केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर पूरे देश में उबाल है वहीं एक प्रेस वार्ता के दौरान अग्निपथ को लेकर विजयवर्गीय ने कह डाला कि अग्निवीर को नौकरी पूरी होने के बाद अगर मुझे किसी भी बीजेपी के ऑफिस में गार्ड रखना है तो मैं अग्निवीर को प्रथमिकता दूंगा। उनके इस बयान के बाद बीजेपी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। खुद बीजेपी के एक नेता ने इस बयान पर पलटवार किया है। बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान पर ट्वीट करते हुए लिखा, जिस महान सेना की वीर गाथाएं कह सकने में समूचा शब्द कोश असमर्थ हो, जिनके पराक्रम का डंका समस्त विश्व में गुंजायमान हो, उस भारतीय सैनिक को किसी राजनीतिक दफ्तर की ‘चौकीदारी’ करने का न्यौता, उसे देने वाले को ही मुबारक।भारतीय सेना माँ भारती की सेवा का माध्यम है, महज एक ‘नौकरी’ नहीं।