[gtranslate]

बिहार में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं सत्तारूढ़ जनता दल (यू) और राष्ट्रीय जनता दल के मध्य आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति जोर पकड़ने लगी है। राजद नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रत्येक दिन याद दिला रहे हैं कि उन्होंने भाजपा का दामन थाम किस प्रकार बिहार की जनता को धोखा देने का काम किया है। राजद ने गत् दिनों एक पुराना वीडियो जारी किया जिसमें नीतीश कुमार राजद नेता और पूर्व सीएम राबड़ी देवी को हाथ जोड़कर प्रणाम करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो बगैर आवाज का है। राजद नेता जगदानंद सिंह इसके बारे में दावा कर रहे हैं कि नीतीश बाबू राबड़ी देवी से 2017 में गठबंधन तोड़ने के लिए माफी मांग रहे हैं। राजद के इस वीडियो से तिलमिलाई जदयू ने भी इसका जवाब एक वीडियो जारी कर दिया है जिसमें तेजस्वी यादव नीतीश कुमार को प्रणाम कर रहे हैं और उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाने के लिए धन्यवाद दे रहे हैं। एक अन्य वीडियो में लालू यादव भी बेटे तेजस्वी को डिप्टी सीएम बनाने के लिए नीतीश को धन्यवाद दे रहे हैं। जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में राजद कई ऐसे राज खोलेगी जिससे नीतीश कुमार को भारी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ सकता है। तो इतना तय है कि एक-दूजे पर कीचड़ फेंकने के काम को दोनों ही दल आने वाले दिनों में परवान चढ़ाएंगे जिससे और कुछ नहीं तो जनता जनार्दन का मनोरंजन होता रहेगा।

You may also like

MERA DDDD DDD DD