[gtranslate]

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष से राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मुलाकात की है। राज्य विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर दोनों नेताओं की इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। कहा जा रहा है कि वसुंधरा के कद और राजनीतिक प्रभाव को देखते हुए पार्टी उन्हें कोई बड़ी भूमिका दे सकती है। दरअसल यह मुलाकात इसलिए भी अहम है, क्योंकि इस समय भाजपा का शीर्ष नेतृत्व चुनावी राज्यों समेत समूचे संगठन की समीक्षा कर रहा है। इसके अलावा हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अजमेर रैली में वसुंधरा राजे को खासा महत्व भी दिया गया था। सूत्रों के अनुसार वसुंधरा राजे को विधानसभा चुनाव के लिए बनने वाली चुनाव प्रबंधन कमेटी की कमान सौंपने सहित कई अन्य विकल्पों पर भी विचार किया जा रहा है। वर्तमान में वसुंधरा पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं, लेकिन वह राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी दावेदारी छोड़ने को तैयार नहीं हैं। वसुंधरा खेमे की तरफ से लगातार आलाकमान से यह मांग की जा रही है कि पार्टी उन्हें अपना चेहरा घोषित कर चुनाव में उतारे, जबकि उनके विरोधी सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD