[gtranslate]
Sargosian / Chuckles

पोस्टरों में वसुंधरा राजे करेगी वापसी

राजस्थान में कांग्रेस खेमे के बीच पायलट और गहलोत की खींचतान पिछले 4 सालों से लगातार चर्चा में है और बीजेपी गुट में अंदरखाने सीएम फेस को लेकर माथापच्ची बरकरार है। जहां आलाकमान की ओर से अभी तक सीएम फेस को लेकर कुछ साफ नहीं किया गया है। लेकिन जयपुर में एक ताजा घटनाक्रम हुआ जिसकी सियासी गलियारों में काफी चर्चा है। बीजेपी प्रदेश पार्टी मुख्यालय पर लगे नए होर्डिंग्स पर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया समेत केंद्रीय नेताओं की तस्वीरों के साथ राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की वापसी हुई है। दरअसल, पिछले 2 साल से वसुंधरा राजे इन पोस्टरों से गायब थीं। बीजेपी खेमे में इस घटनाक्रम को अब राज्य के राजनीतिक समीकरणों में एक बड़े बदलाव के रूप में देखा जा रहा है। राज्य में साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। गत् दिनों बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के राजस्थान दौरे के दिन पार्टी मुख्यालय पर नया पोस्टर लगाया गया जिसमें वसुंधरा राजे को भी नए पोस्टरों में पार्टी के फेस के तौर पर दिखाया गया है जिसके बाद पार्टी के इस बदलाव पर राजस्थान बीजेपी में वसुंधरा राजे की चुनावी भूमिका को लेकर अटकलों का दौर तेज हो गया है। इधर राजे का पार्टी मुख्यालय पर पोस्टर लगने के बाद पार्टी में उनके समर्थकों ने खुशी जाहिर की है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि वसुंधरा राजे राजस्थान में बीजेपी का चेहरा हैं और जनता में उनका क्रेज अभी भी बरकरार है। गौरतलब है कि बीजेपी की ओर से हाल में राजस्थान में निकाली गई जन आक्रोश यात्रा के पोस्टर्स में वसुंधरा राजे की तस्वीर गायब रही थी जिसको लेकर कई तरह के सवाल उठे थे।

You may also like

MERA DDDD DDD DD