शिवसेना में फूट के बाद इस बात को लेकर विवाद शुरू हो गया है कि असली शिवसेना कौन है। महाराष्ट्र की राजनीति में पिछले कई सप्ताह से इसको लेकर उथल-पुथल मची हुई है। एकनाथ शिंदे पहले ही उद्धव ठाकरे गुट के ज्यादातर विधायक अपने पाले में कर चुके हैं। इसी बीच चर्चा है कि उद्धव गुट के जल्द ही कुछ और विधायक पाला बदलकर शिंदे का समर्थन कर सकते हैं। एकनाथ शिंदे सरकार में मंत्री संदीपन भुमरे ने औरंगाबाद में आयोजित एक सभा के दौरान कहा कि उद्धव ठाकरे गुट के विधायक उनके संपर्क में हैं। हालांकि भुमरे ने न ही उस विधायक का नाम बताया है और न ही संख्या बताई है कि कितने विधायक उद्धव का साथ छोड़ देंगे।