सरकार बनने के ढाई साल बाद से ही उद्धव सरकार की कुर्सी खतरे में आ गई है। खबरों के मुताबिक शिवसेना नेता और मंत्री एकनाथ शिंदे पार्टी से नाराज हो गए हैं और वे 20 से ज्यादा विधायकों के साथ गुजरात पहुंचे हैं जहां वे सूरत के एक होटल में ठहरे हुए हैं। उनके साथ में सरकार के तीन मंत्रियों के होने की भी बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि एकनाथ शिंदे उद्धव ठाकरे का फोन भी नहीं उठा रहे हैं, जिससे माना यह जा रहा है कि सरकार में बड़ा उलटफेर हो सकता है। दरअसल विधान परिषद् चुनाव में भाजपा की पांच सीटों पर शानदार जीत के साथ ही महाराष्ट्र में सियासी भूचाल आ गया है। राज्य के उद्धव ठाकरे की सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। खबर है कि भाजपा ने एकनाथ शिंदे को उपमुख्यमंत्री पद की पेशकश की है। शिंदे को 25 विधायकों का समर्थन प्राप्त है। सूत्रों के मुताबिक राज्य के कद्दावर मंत्री एकनाथ शिंदे 25 विधायकों के साथ गुजरात चले गए हैं। इनमें शिवसेना के 15 विधायक शामिल हैं, जबकि निर्दलीय और छोटी पार्टियों के 10 विधायक हैं। कहा जा रहा है कि शिवसेना में लगातार हो रही उपेक्षा से शिंदे नाराज चल रहे थे।