भारतीय जनता पार्टी के संगठन महामंत्री रामलाल की यकायक ही संघ में वापसी को लेकर नाना प्रकार की चर्चाओं का बाजार गर्म है। जानकारों का दावा है कि रामलाल को लेकर संघ प्रमुख की नाराजगी पिछले कुछ अर्से से बढ़ गई थी। इस नाराजगी के दो कारण बताए जा रहे हैं। पहला रामलाल के भाजपा संगठन महामंत्री बनने के बाद उन पर लग रहे भ्रष्टाचार के आरोप और दूसरा उनकी भांजी का एक मुस्लिम संग प्रेम विवाह। सत्ता के गलियारों में चर्चा है कि रामलाल ने इस विवाह के बाद दो शानदार रिशेप्शन समारोह भी किए। मेरठ के एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले रामलाल को बड़ी आस थी कि संघ वापसी के बाद उन्हें संगठन में कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। ऐसा लेकिन हुआ नहीं। मोहन भागवत ने उन्हें जनसंपर्क प्रकोष्ठ का सहप्रभारी जैसा महत्वहीन पद देकर अपनी नाराजगी का खुला इजहार कर