यातायात नियमों को लेकर केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए नए जुर्माने की भारी-भरकम राशियों का जनता में भारी विरोध हो रहा है। इसको देखते हुए राज्यों की सरकारे इस नई नियमावली को अपनाने में संकोच कर रही हैं। इस मामले में उत्तर प्रदेश सरकार तो हिचक ही रही है। साथ ही महाराष्ट्र और राजस्थान में भी इसको लेकर मंथन जारी है। जिसके चलते राजस्थान सरकार ने फिलहाल जुर्माने की राशि आधी करने का फैसला लिया है। जबकि उत्तर प्रदेश सरकार ने यह बहाना बनाया है कि इसको पहले कैबिनेट से पास करायेंगे। यूपी सरकार का इशारा साफ है कि वह भारी-भरकम जुर्माने को प्रदेश की जनता पर लादने को तैयार नहीं है। इसी के साथ महाराष्ट्र सरकार भी जुर्माना वसूलने के आदेश को जारी करने में हिचक रही है। गौरतलब है कि हरियाणा के गुरुग्राम में भारी-भरकम जुर्माना वसूलने का पहला मामला सामने आने पर इस नए नियम पर देश भर में चर्चा छिड़ गई है। हुआ यूं कि गुरुग्राम के एक व्यक्ति की 21 हजार की स्कूटी का 26 हजार का चालान हरियाणा पुलिस द्वारा काट दिया गया। जिसको लेकर तरह-तरह की चुटकुलेबांजियां शुरू हो गई। लोग सोशल मीडिया पर इस नए नियमों को लेकर केंद्र सरकार का मजाक उड़ा रहे हैं।
जुर्माने पर जुमलेबाजी
