[gtranslate]
Sargosian / Chuckles

कांग्रेस से तल्ख हुए तिलक

उत्तराखण्ड कांग्रेस भीतर डैमेज कंट्रोल के तमाम प्रयासों के बीच नाराज कद्दावर नेता और किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने गत सप्ताह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। ऐसे में चर्चा है कि वह भाजपा का दामन थाम सकते हैं। कहा जा रहा है कि भले ही इसमें कुछ समय लगे, कुछ समीकरण साधे जाएं। लेकिन परिणाम बेहड़ के पक्ष में ही आएगा! ऐसा हुआ तो कांग्रेस के हाथ से एक और प्रभावी नेता निकलेगा और सीएम के गढ़ में भाजपा और मजबूत बनकर उभरेगी। खटीमा में उत्तराखण्ड पंजाबी महासभा की ओर से आयोजित बैसाखी मेला में प्रतिभाग करने के लिए सीएम धामी पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे थे। इस दौरान तिलकराज बेहड़ ने उनसे मुलाकात की। इसके बाद जारी विज्ञप्ति में बेहड़ ने कहा कि किच्छा-लालपुर स्थित आटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन पर अवैध वसूली हो रही है। गाड़ियों की फिटनेस के नाम पर पांच से 10 हजार रुपए तक वसूले जा रहे हैं। इस पर कार्रवाई नहीं हुई तो विधानसभा में मुद्दे को रखेंगे। इसके अतिरिक्त उन्होंने सीएम से किच्छा कम्युनिटी हॉल का निर्माण, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उच्चीकरण, स्टेडियम का निर्माण, किच्छा फायर ब्रिगेड स्टेशन सहित अन्य कार्यों को जल्द कराने की मांग रखी। यह तो बात हुई बेहड़ की मांग की। लेकिन बदले हालात में मामला मांग और ज्ञापन से कहीं ज्यादा बताया जा रहा है। असल में प्रदेश संगठन की उपेक्षा से आहत बेहड़ के तेवर इस समय पार्टी को लेकर तल्ख हैं। यही कारण है कि उन्होंने खुद निकाय चुनाव से दूर रहने की बात कह दी। इसके बाद पहले कृषि मंत्री गणेश जोशी मिले और फिर केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट बेहड़ से मिले। भट्ट एवं जोशी की मुलाकात के बाद कांग्रेस को बेहड़ की याद आई। मामला हाथ से निकलता देख पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बेहड़ को मनाने उनके घर गए। इसके बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष माहरा ने भी मनाने की कोशिश की। लेकिन ये सभी प्रयास बेहड़ की नाराजगी दूर नहीं कर सके। इस बीच उनकी मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद तो यह बात और पुख्ता हो गई कि बेहड़ और कांग्रेस के बीच सब ठीक नहीं चल रहा। कांग्रेस जिला कार्यकारिणी में मतभेद और एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप के बाद बेहड़ के पार्टी से विमुख होने की संभावना जताई जा रही है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD