महाराष्ट्र की सियासत ने पिछले एक साल से कई रंग बदले हैं। पहले उद्धव ठाकरे की पार्टी में टूट, फिर शिवसेना से बागी हुए एकनाथ शिंदे के साथ गठबंधन कर बीजेपी की नई सरकार का गठन। उसके बाद एनसीपी नेता अजीत पवार के
बीजेपी में शामिल होने की अटकलें और अब बंद कमरे में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे से मुलाकात। इस मुलाकात ने अब कई चर्चाओं को हवा दे दी है। इस दौरान मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने अपने आवास पर उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की। अचानक हुई इस मुलाकात के बाद राजनीतिक हलकों में नए-नए कयास लगने शुरू हो गए हैं। हालांकि, दोनों नेताओं के बीच मुलाकात का मुद्दा क्या रहा? इसका खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन चर्चा है कि बीएमसी चुनाव के लिए बीजेपी-मनसे के बीच गठबंधन हो सकता है। महाराष्ट्र की राजनीति में नया संकेत उद्धव ठाकरे की पार्टी से अनबन के बाद बीजेपी और राज ठाकरे के बीच नजदीकियां बढ़ती नजर आ रही हैं। कई मौकों पर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को राज ठाकरे के साथ देखा गया है। तीनों दिग्गजों ने कई कार्यक्रमों में एक साथ हिस्सा लिया है। ऐसे में अब फडणवीस और राज ठाकरे की मुलाकात महाराष्ट्र की राजनीति में कुछ नया होने के संकेत दे रहे हैं। बीएमसी चुनाव से पहले बंद कमरे में मुलाकात चर्चाओं की मानें तो एकनाथ शिंदे गुट के अलावा बीजेपी मनसे को भी अपने साथ लाने पर विचार कर रही है। इस साल के अंत वाले बीएमसी चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में दोनों दलों के बीच संभावित गठजोड़ की चर्चा को फिर से हवा मिल गई है। पिछले वर्षों में दोनों वैचारिक रूप से गठबंधन वाली पार्टियों के बीच बढ़ती निकटता को देखते हुए यह बैठक अहम है। हालांकि बढ़ते हुए मेलजोल को तब झटका लगा जब राज ठाकरे ने भाजपा के कुछ फैसलों पर सवाल उठाना शुरू कर दिया, जिसका भाजपा ने समान रूप से जवाब दिया। इस हफ्ते की बैठक को लेकर राजनीतिक पंडितों का कहना है कि राज ठाकरे को पिघलाने का एक प्रयास है।
बीजेपी-मनसे के बीच होगा गठबंधन
