पिछले दिनों राजधानी छत्तीसगढ़ की रायपुर में प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी और पार्टी के वरिष्ठ नेता कुमारी शैलजा का अचानक दौरा हुआ। सूबे की राजधानी में पहुंचते ही चंद मिनटों में शैलजा ने मुख्यमंत्री निवास में एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव समेत भूपेश कैबिनेट से कुछ मंत्री और पार्टी के चुनिंदा नेता भी शरीक हुए। वहीं पार्टी के कई वरिष्ठ नेता नहीं पहुंचे थे। कयास लगाए जा रहे हैं कि कुछ ही लोगों के बीच प्रभारी अपनी बात रखना चाहती थीं। भीतर खाने की खबर यह भी है कि कुमारी शैलजा के इस अचानक दौरे से सूबे की सरकार में खलबली मची हुई है। कांग्रेस के विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह कहा जा रहा है कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस में एक बड़ा फेरबदल आगामी दिनों में देखने को मिल सकता है। यह फेरबदल संगठन और सरकार दोनों में भी होने की बात कही जा रही है। अटकलें हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छत्तीसगढ़ में बड़ा फेरबदल कर नई रणनीति के तहत चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में है जिसका आगाज करने के लिए ही प्रदेश कांग्रेस प्रभारी शैलजा यहां पहुंची। बहरहाल प्रदेश में उनके इस दौरे से कई तरह की बातें सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई हैं।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस में होगा बड़ा फेरबदल
