[gtranslate]

उच्च सदन राज्यसभा से 56 सदस्यों का कार्यकाल अप्रैल में खत्म हो रहा है। इन सीटों के लिए 27 फरवरी को चुनाव होने हैं। ऐसे में सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी हैं, वहीं समाजवादी पार्टी को एक के बाद एक झटके मिल रहे हैं। एक ओर जहां जयंत चौधरी अखिलेश का साथ छोड़कर चले गए हैं तो वहीं अब दर्जनभर विधायकों के पाला बदलने की चर्चा जोरों पर है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि सपा के अमिताभ वाजपेयी के साथ तीन विधायक कांग्रेस में जाने की तैयारी कर रहे हैं तो वहीं इंद्रजीत सरोज के साथ करीब आधा दर्जन से ज्यादा बीजेपी के संपर्क में हैं। इससे पहले वरिष्ठ नेता सलीम शेरवानी भी समाजवादी पार्टी की साइकिल से उतर चुके हैं। गौरतलब है कि यूपी में 10 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव हो रहा है। बीजेपी ने इस चुनाव में आठ और सपा ने तीन उम्मीदवार उतारे हैं। ऐसे में माना जा रहा कि ये विधायक राज्यसभा चुनाव मे क्रॉस वोटिंग भी कर सकते हैं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD