दिल्ली के सियासी गलियारों में इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा, सबसे ज्यादा कानाफूसी राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर हो रही है। गौरतलब है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का कार्यकाल इस वर्ष जुलाई में समाप्त हो जाएगा। ऐसे में कयासबाजियों का दौर चरम पर है कि देश का अगला महामहिम कौन होगा? और अगला उपराष्ट्रपति कौन बनेगा? खबर जोरों पर है कि कभी भाजपाई रहे तृणमूल नेता यशवंत सिन्हा विपक्ष की तरफ से साझा उम्मीदवार राष्ट्रपति पद के लिए हो सकते हैं। 85 वर्षीय यशवंत सिन्हा के नाम पर तृणमूल अध्यक्ष ममता बनर्जी के साथ-साथ महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे, झारखंड के हेमंत सोरेन और ओडिसा के नवीन पटनायक सहमत बताए जा रहे हैं। हालांकि कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस की तरफ से अभी तक ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है। खबर यह भी जोरों पर है कि कांग्रेस भी अपने एक वरिष्ठ नेता को विपक्ष का साझा उम्मीदवार बनाने के लिए सभी दलों संग संपर्क करने में जुट चुकी है।
……तो यशवंत होंगे राष्ट्रपति उम्मीदवार!
