महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव अभी दूर हैं लेकिन राज्य की राजनीति में इन दिनों चर्चा है कि अगर भविष्य में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) से कोई मुख्यमंत्री बनता है तो यह पद किसे मिलेगा? बीते दिनों जिस तरह एनसीपी कार्यालय के बाहर एक के बाद एक बैनर देखे जा रहे हैं उन्हें लेकर कहा जा रहा है कि एनसीपी में अभी से भावी सीएम पद की जंग शुरू हो गई है। दरअसल एनसीपी में जयंत पाटिल और अजित पवार के बाद अब सुप्रिया सुले का बैनर सामने आया है। इस बैनर पर सुप्रिया सुले को महाराष्ट्र की पहली भावी महिला मुख्यमंत्री बताया गया है। खास बात यह है कि कुछ कार्यकर्ताओं ने एनसीपी कार्यालय के बाहर यह पोस्टर लगाया था। लेकिन फौरन इस पोस्टर को हटा दिया गया। क्योंकि इस बैनर पर सुप्रिया सुले के साथ उनके पिता और एनसीपी प्रमुख शरद पवार की तस्वीर लगी हुई थी। इससे पहले एनसीपी के दफ्तर के बाहर अजित पवार का बैनर लगा था जिसमें ‘महाराष्ट्र के भावी मुख्यमंत्री इक्का दादा अजीत दादा’ टेक्स्ट लिखा हुआ था। जबकि इससे पहले उनके जन्मदिन पर लगे बैनर पर जयंत पाटिल को महाराष्ट्र के भावी मुख्यमंत्री के रूप में दिखाया गया था। सामने आने से राज्य की राजनीति में यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या एनसीपी में मुख्यमंत्री पद की रेस शुरू हो गई है।