शशि थरूर ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है। वह जल्द ही नामांकन दाखिल कर सकते हैं। अभी यह माना जाता था कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए अशोक गहलोत को सोनिया और राहुल गांधी का समर्थन प्राप्त है। ऐसे में उनकी राह काफी आसान दिख रही थी। लेकिन राजस्थान के ताजा सियासी हालातों को देखते हुए समीकरण बदल गए हैं। खबर है कि गहलोत ने कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ने से मना कर दिया है। ऐसे में दूसरा उम्मीदवार मैदान में नहीं उतरता है तो शशि थरूर की लॉटरी लग सकती है। गौरतलब है कि हाल ही में थरूर ने सोनिया गांधी से मुलाकात की थी और चुनाव लड़ने के अपने फैसले से उन्हें अवगत कराया था।
थरूर की लगेगी लॉटरी!
