कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर जल्द ही पार्टी से किनारा कर सकते हैं। इसको लेकर कयास भी लगाए जाने लगे हैं। खबर है कि शशि थरूर जल्द ही एनसीपी में शामिल हो सकते हैं। एनसीपी केरल अध्यक्ष पीसी चाको ने इस ओर इशारा कर कहा ‘अगर कांग्रेस सांसद शशि थरूर एनसीपी में आते हैं तो हम गर्मजोशी से उनका स्वागत करेंगे। अगर कांग्रेस पार्टी उन्हें बाहर भी करती है तो भी वह तिरुवनंतपुरम से सांसद बने रहेंगे। मुझे इस बात की जानकारी नहीं है कि थरूर को कांग्रेस में नजरअंदाज किया जा रहा है।’ दरअसल, कांग्रेस में अध्यक्ष पद के चुनाव के बाद से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी में शशि थरूर को नजरअंदाज किया जा रहा है। मल्लिकार्जुन खड़गे के अध्यक्ष बनने के बाद थरूर को बड़ी भूमिकाओं से दूर रखा गया है, जिससे थरूर नाराज चल रहे हैं। अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए थरूर ने भी नामांकन भरा था। हालांकि वह खड़गे से बड़े अंतर से चुनाव हार गए। इसके बाद उन्हें कांग्रेस की उच्चस्तरीय कमेटियों में भी जगह नहीं मिली।
एनसीपी के होंगे थरूर!
