[gtranslate]

 

त्रिपुरा में भाजपा के भीतर चल रही गुटबाजी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। भाजपा के वरिष्ठ विधायक अरूण चंद भौमिक ने अपनी ही सरकार में शिक्षा मंत्री रतनलाल नाथ को पद से हटाए जाने और उनके खिलाफ सीबीआई जांच की मांग भी की है। उन्होंने आरोप लगाया कि शिक्षा मंत्री ने त्रिपुरा के शिक्षा तंत्र की रीढ़ को ही समाप्त कर दिया है। ऐसे में राजनीतिक गलियारों में अटकलें लगाई जा रही हैं कि पार्टी भीतर गुटबाजी के चलते तकरार और बढ़ेगी। वरिष्ठ अधिवक्ता और त्रिपुरा भाजपा विधायक अरुण चंद भौमिक ने आरोप लगाया कि शिक्षा मंत्री के कारण न तो शिक्षक और न ही अधिकारी किसी की भी कोई रूचि सेवा में तो रह ही नहीं गई है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि स्थानांतरण नीति और शिक्षा मंत्री के बेतुके फैसलों के कारण दक्षिण त्रिपुरा के स्कूल और कॉलेज बुनियादी शैक्षणिक परिवेश में इसका असर पड़ा है। समय-समय पर बिना जमीनी स्थिति का आकलन किए शिक्षकों का एक स्थान से दूसरे स्थान पर तबादला किया जाता है और हाल ही में बेलोनिया कॉलेज से भौतिकी और शिक्षा के एकमात्र शिक्षकों को पद से हटा दिया गया। उनको पद से हटाए जाने को लेकर मुख्यमंत्री से शिकायत की है। गौरतलब है कि पूर्वोत्तर क्षेत्र के वरिष्ठ अधिवक्ता भौमिक ने तृणमूल कांग्रेस से लोकसभा सहित कई चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन जीत उन्हें भाजपा के टिकट से दक्षिण त्रिपुरा के बेलोनिया निर्वाचन क्षेत्र से 2018 का विधानसभा चुनाव में ही मिल पाई है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD