भाजपा नेताओं में इन दिनों सरकारी सुरक्षा लेने की होड़ लग चुकी है। कारण जिन्हें केंद्र सरकार की सुरक्षा इन दिनों मिल रही है पार्टी भीतर उन्हें अमित शाह का करीबी माना जाने लगा है। पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो संग तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की झड़प के बाद सुप्रियो का सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया गया। साथ ही ममता के कार्यकर्ताओं से घबराए दस भाजपाई उम्मीदवारों को भी केंद्रीय सुरक्षा उपलब्ध करा दी गई है। कभी कांग्रेस नेताओं संग चलने वाले लाव-लश्कर की आलोचना करने वाली भाजपा ने केंद्र में सत्ता पाने के साथ ही हर छोटे-बड़े नेता को सुरक्षा देनी शुरू कर दी। इस बीच चर्चा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के बेटे शौर्य डोभाल को भी जेड श्रेणी की सुरक्षा दी जा चुकी है।