[gtranslate]
भले ही भाजपा का आपरेशन लोट्स-3 पिछले दिनों कर्नाटक की कांग्रेस-जद (सेक्यूलर) सरकार को गिरा पाने में विफल रहा हो, फिर भी खबर है कि कुमार स्वामी की सरकार पर संकट समाप्त होने के बजाय ज्यादा गहरा गया है। हालांकि भाजपा नेता येदियुरप्पा के आॅडियो टेप जारी कर कुमार स्वामी ने भाजपा लीडरशिप के उन दावों की कलई खोल दी जिसमें भाजपा राज्य सरकार को गिराने में अपने किसी भी योगदान को नकार रही थी। कुमार स्वामी के लिए सबसे बड़ा खतरा एक ऐसे कांग्रेसी नेता से है जो हाल-फिलहाल तक पार्टी को गठबंधन सरकार के सबसे बड़े संकट मोचक रहे हैं। अफवाहों का बाजार गर्म है कि कुमार स्वामी सरकार में मंत्री डीके शिवकुमार अब लेकिन सरकार को गिराने का प्रयास कर रही ताकतों संग मिल गए हैं। जानकारों की मानें तो केंद्रीय जांच एजेंसियों की अपने और अपने बिजनेस पार्टनर्स पर लगातार कस रहे शिकंजे से निजात पाने की नीयत के चलते डीके शिवकुमार भाजपा पाले में जा सकते हैं। हालांकि डी के शिवकुमार के करीबी इसे कोरी अफवाहें बता रहे हैं। बैंग्लोर के सत्ता गलियारों में इन दिनों डी के शिवकुमार को लेकर नाना प्रकार की चर्चाओं का दौर चल रहा है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD