उत्तराखण्ड सरकार ने गत् दिनों कई आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए लेकिन एक महत्वपूर्ण जिले में यथास्थिति बनाई रखी। यह जिला है नैनीताल जहां का डीएम बनने के लिए कई आईएएस अधिकारी आतुर बताए जा रहे हैं। चर्चा जोरों पर है कि यहां की वर्तमान डीएम वंदना सिंह ने स्टडी लीव के लिए अपनी अर्जी शासन को भेज दी है और नवम्बर में वे दो बरस के लिए विदेश पढ़ने चली जाएंगी। ऐसे में अभी से नैनीताल का डीएम बनने के लिए कई आईएएस जुगाड़ बैठाने में व्यस्त हो चले हैं। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ नेताओं से लेकर दिल्ली दरबार तक ऐसे अधिकारियों के पैरोकार इन दिनों चक्कर काट रहे हैं। खबर पुख्ता है कि एक महत्वपूर्ण जिले में बतौर डीएम तैनात आईएएस इस दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं। लेकिन सीएम के बेहद करीबी समझे जाने वाले एक प्रोन्नत आईएएस ने भी खुद के लिए जबर्दस्त फील्डिंग लगा रखी है। खबर यह भी गर्म है कि हालिया हुए तबादलों में एक जिले से बतौर डीएम हटाए गए एक अधिकारी को कुछ समय के लिए नैनीताल स्थित एक विभाग में तैनात जरूर किया गया है लेकिन वंदना सिंह के छुट्टी जाने के बाद उन्हें ही जिले का नया डीएम सीएम बना सकते हैं। कुल मिलाकर कौन बनेगा डीएम का खेला खासा रोचक हो चला है।