हाल ही में हुए उत्तर प्रदेश उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को संजीवनी मिल गई है, शिवपाल यादव की सपा में वापसी हो चुकी है। वहीं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर लगातार पार्टी बदलते रहते हैं। जहां उन्होंने विधानसभा चुनावों के बाद सपा का साथ छोड़ दिया था। अब निकाय चुनावों से पहले और मैनपुरी में आए उपचुनावों के नतीजे के बाद ओमप्रकाश राजभर के सुर एक बार फिर से बदल गए हैं। दरअसल, सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने एक बयान में कहा है कि अगर शिवपाल यादव बीच में आए और बात करें तो मैं अखिलेश यादव से बात करने के लिए तैयार हूं। बात करने में कोई बुराई नहीं है। नेताओं की बात आपस में होती रहती है। ऐसे में अगर शिवपाल यादव मध्यस्थता करते हैं तो मैं अखिलेश यादव से आगे की बात करने के लिए तैयार हूं। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि राजभर ने एक बार फिर से सपा को मैसेज दे दिया है कि शिवपाल यादव गठबंधन के लिए पहल करें।
राजभर के बदले सुर
