उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी में बड़े स्तर पर बदलाव की आहट सुनाई दे रही है। यह बदलाव निचले स्तर से लेकर बड़े स्तर पर होने की बात कही जा रही है। बीजेपी सूत्रों की मानें तो उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह से उत्तर प्रदेश का प्रभार वापस लिया जा सकता है। राधा मोहन के हटने की स्थिति में उनकी जगह कौन लेगा यह बड़ा सवाल है। इन अटकलों के बीच पार्टी के अंदरखाने दो नाम सामने आ रहे हैं जिनको उत्तर प्रदेश का प्रभार सौंपा जा सकता है। इन दोनों में से किसी एक के नाम पर आलाकमान अपनी मुहर लगा सकता है। चर्चा है कि जनवरी के अंत तक या फरवरी में नए नाम का एलान हो सकता है। राधा मोहन सिंह को 2020 में उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया गया था। उनकी देख-रेख में बीजेपी ने कई ऐतिहासिक जीत हासिल की। विधानसभा में जीत के बाद रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीट पर बीजेपी को शानदार सफलता मिली। राधा मोहन सिंह के रिपेल्समेंट को लेकर पार्टी भीतर सुगबुगाहट शुरू हो गई है। बीजेपी के सूत्र अलग-अलग दावे कर रहे हैं। बीजेपी के एक पदाधिकारी का कहना है कि उत्तर प्रदेश में संगठन का कामकाज देखने वाले सुनील बंसल को उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया जा सकता है। वहीं दूसरी ओर इस रेस में गुजरात के प्रदेश अध्यक्ष और लोकसभा सांसद सीआर पाटिल का नाम भी सामने आ रहा है।
उत्तर प्रदेश में बदलाव की आहट
