[gtranslate]

उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बीते दिनों चार दिवसीय दिल्ली दौरे के बाद से राज्य में एक बार फिर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। चर्चाएं हैं कि आने वाले कुछ दिनों में धामी मंत्रिमंडल में बड़ा बदलाव हो सकता है। इन चर्चाओं को बल इसलिए भी मिल रहा है क्योंकि केंद्रीय मंत्रिमंडल में भी बड़े बदलाव की आशंका जताई जा रही है। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर संगठन ने मंत्रियों की परफॉर्मेंस रिपोर्ट भी मांगी थी। ऐसे में उत्तराखण्ड की राजनीतिक गलियारों में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। दरअसल, मुख्यमंत्री धामी ने दिल्ली दौरे के दौरान राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष, पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। जिसके बाद से ही संभावना जताई जा रही है कि धामी के मंत्रिमंडल का विस्तार किया जा सकता है। यही नहीं सीएम के दिल्ली दौरे के चौथे दिन कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत को भी दिल्ली बुलाया गया था, वहीं जब सीएम ने राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष से मुलाकात की तो इस बात को अधिक बल मिलने लगा कि कैबिनेट विस्तार पर हरी झंडी मिल गई है। लेकिन अभी भी इस पर सस्पेंस बरकरार है कि खाली पड़े चारों मंत्री के पदों को भरा जाएगा या फिर कुछ पदों को ही भरा जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार धामी मंत्रिमंडल में जल्द ही बड़ा फेरबदल होने जा रहा है जिसके तहत कुछ वर्तमान मंत्री हटाए जा सकते हैं। साथ ही चार नए चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने कहा कि धामी मंत्रिमंडल में चार पद खाली हैं जिनको भरा जाना है लेकिन केंद्रीय नेतृत्व का जो भी मार्गदर्शन होगा उसमें मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा।

You may also like

MERA DDDD DDD DD