अगले साल लोकसभा चुनाव होने वाला है, ऐसे में चुनाव से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने बैठक कर राजनीतिक गलियारों में राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन बनाने की कवायद को एक बार फिर हवा दे दी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मुलाकात में राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस नेतृत्व वाले गठबंधन से इत्तर एक नए गठबंधन बनाए जाने पर भी बातचीत हुई है। ऐसा इसलिए क्योंकि हाल ही में केजरीवाल ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से भी मुलाकात की थी। राव राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा विरोधी दलों को एकजुट करने की मुहिम में जुटे हैं। वे कांग्रेस से भी दूरी बनाकर चल रहे हैं। केजरीवाल की राजनीतिक लाइन भी यही है। गौरतलब है कि सीएम सोरेन के नेतृत्व वाली झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और केजरीवाल के नेतृत्व वाली ‘आप’ दोनों विभिन्न मुद्दों पर केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला करने में आगे रहे हैं। बीते दिनों गृहमंत्री अमित शाह के झारखंड दौरे को लेकर सीएम सोरेन ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोला था। सीएम सोरेन ने धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि बीजेपी को केवल व्यापारियों की चिंता है, जबकि हमारी सरकार आदिवासियों- मूलवासियों, गरीबों, पिछड़ों, दलितों, किसानों के लिए काम करती है।