[gtranslate]
Sargosian / Chuckles

कुछ बनेंगे लाट साहब तो कुछ मार्गदर्शक

हालिया संपन्न विधानसभा चुनावों में मिली प्रचंड जीत के बाद भाजपा मुख्यालय में नाना प्रकार की चर्चाओं का बाजार गर्म है। कहा जा रहा है कि 2024 के लोकसभा चुनावों से पूर्व पार्टी संगठन में बड़ा फेरबदल किया जाएगा। यह भी कहा-सुना जा रहा है कि कई बड़े चेहरों को सक्रिय राजनीति से विदा करके राजभवनों में स्थापित किया जाना तय हो चुका है तो कई चेहरे ऐसे भी हैं जो लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के समान ‘मार्ग दर्शक’ बना दिए जाएंगे। संभावित गर्वनरों की लिस्ट में सबसे पहला नाम पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेड़कर का चल रहा है जिन्हें पिछली दफे हुए मंत्रिमंडल फेरबदल में बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। खबर गर्म है कि इन दिनों भाजपा मुख्यालय में घंटों बैठ अपना समय व्यतीत करने वाले जावेड़कर को गवर्नर बनाए जाने की पैरवी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा की गई है। इसी प्रकार कभी पीएम मोदी की टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को भी राज्यपाल बनाए जाने की बात कही-सुनी जा रही है। प्रसाद को भी जावेड़कर के साथ केंद्रीय मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। भाजपा सूत्रों की मानें तो पार्टी के वरिष्ठ नेता और आठ बार के सांसद संतोष गंगवार का नाम भी संभावित लाट साहबों की सूची में शामिल है। अपनी बेटी को बरेली से विधानसभा का टिकट दिला पाने में नाकाम रहे गंगवार इन दिनों खासे नाराज चल रहे हैं। जानकारों का दावा है कि उन्हें गर्वनर बनाए जाने का आश्वासन स्वयं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा दिया जा चुका है। चर्चा उन नामों की भी जोरों पर है जिन्हें ‘मार्गदर्शक’ का दर्जा मिल सकता है। ऐसे नामों पर लेकिन खुलकर कोई बोलने को अभी तैयार नहीं है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD