[gtranslate]
Sargosian / Chuckles

जल्द होगा शिंदे कैबिनेट का विस्तार

महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन को एक साल होने वाला है। लेकिन अब एक बार फिर से राज्य में कुछ बड़ा होने की बातें हो रही हैं। इन बातों को बल एक मुलाकात दे रही है। यह मुलाकात मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और एनसीपी के प्रमुख शरद पवार के बीच हुई थी। इस मुलाकात के बाद सीएम एकनाथ शिंदे की अमित शाह से मुलाकात के बाद कहा जा रहा है कि महाराष्ट्र में फिर से कुछ बड़ा होने वाला है। दरअसल महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। सीएम शिंदे ने ट्वीट कर कहा, ‘हमने तय किया है कि शिवसेना और बीजेपी लोकसभा, विधानसभा, स्थानीय निकाय चुनाव सहित आगामी सभी चुनाव मिलकर लड़ेंगे।’ इस बैठक के बाद एकनाथ शिंदे ने कहा, ‘हम दिल्ली आते रहते हैं। राज्य के कई मुद्दों पर चर्चा की जानी थी। चाहे वह विकास परियोजनाएं हों, मराठवाड़ा जल ग्रीड परियोजना का मुद्दा हो, कोंकण का जल मुद्दा हो या किसानों का संकट हो। हालांकि दोनों दलों ने केंद्रीय बीजेपी नेतृत्व के साथ बैठक के पीछे के सटीक एजेंडे का खुलासा नहीं किया है, यह यात्रा राज्य में शिंदे-फडणवीस के नेतृत्व वाली सरकार के एक साल पूरा होने से पहले हुई है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि राज्य में लंबे समय से लंबित कैबिनेट विस्तार के साथ-साथ केंद्र सरकार में मंत्री पद के लिए शिंदे की अगुवाई वाली सेना की मांग और लोकसभा चुनाव के लिए दोनों पार्टियों के बीच सीटों के बंटवारे के फॉर्मूले पर भी मंथन हुआ है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD